महिला आयोग की सदस्य की अध्यक्षता में आयोजित हुआ महिला जनसुनवाई दिवस

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 33 Second

(प्रदीप यादव) बहराइच 01 सितम्बर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग बहराइच के निरीक्षण भवन में आयोजित महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती मनोरमा शुक्ला ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच की सचिव श्रीमती शिखा यादव की उपस्थिति महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई की।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष मंजू पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला बाल सरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र एवं वन स्टाप सेन्टर की टीम की सदस्य भी मौजूद रहीं।
महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती शुक्ला ने पार्वती, सलमा बेगम, नाजमा, पूनम, ईदा बेगम, फुलकुॅवारा, तारादेवी, जैता, हेमलता, ऊषा देवी, सुघरी, सुन्दरी, मीना देवी व नुजहत खॉन से सम्बन्धित प्रकरणों की सुनवाई करते हुए श्रीमती शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी थानों पर महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई प्राथमिकता पर की जाय ताकि उन्हें त्वरित गति से न्याय मिल सके।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित कोई भी प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही की जाय।
महिला जनसुनवाई दिवस के उपरान्त महिला आयोग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘मिशन शक्ति फेज-3‘‘ के अन्तर्गत महि लाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजित कर कोविड-19 माहमारी से पीड़ित परिवारों एवं अन्य सुपात्र परिवारों की महिलाओं को उ.प्र. शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं जैसे- निराश्रित महिला पंेशन, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना की जानकारी के साथ -साथ पंजीकरण की सुविधा भी प्रदान की गयी।
इसके पश्चात राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मनोरमा शुक्ला ने महिला कल्याण विभाग द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज परिसर में संचालित वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Next Post

राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ भव्य शुभारम्भ

कुपोषित […]
👉