महिला ने पंचायत मित्रा पर ठगी का आरोप लगाते हुए तहसीलदार और बीडीओ को दिया ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 19 Second

(मोनू शर्मा) माधौगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत गोरा भूपका निवासिनी सुनीता देवी पुत्री छोटेलाल ने एक सैकड़ा ग्रामीणों के साथ पंचा यत मित्र किशोर कुमार पर ठगी का आरोप लगाते हुए तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजा पति को थाना दिवस माधौ गढ़ में और खंड विकास अद्दि कारी दीपक कुमार यादव को विकास खंड कार्यालय में एक पत्र सौंपते हुए कहा कि साहब साहब मैं विवाहिता हूं। मैं अपनी ससुराल में पति के साथ रहकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही थी। तथा ग्राम पंचायत गोरा भूपका में तैनात पंचायत मित्र किशोर कुमार जो कि एक अपराधिक किस्म का व्यक्ति हैं। जिसने मेरा घर बर्बाद कर किया तथा तथा षड्यंत्र करके नगद पचास हजार रुपए तथा जेवरात लूट लिये। जब मैंने उक्त पंचायत मित्र से कहा तो इनके परिवारीजन मुझे मेरे भाई पिता को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। ऐसा पथ भ्रष्ट एवं आचरणहीन व्यक्ति को पंचायत मित्र के पद पर रहना उचित नहीं है। यह व्यक्ति मनरेगा योजना के तहत बहूबेटियों के साथ किसी भी समय कोई भी बारदात कर सकता है। गांव सभा के लोगों पर गलत तरीके से जाब कार्ड का पैसा लेकर अनियमितता करता है । तथा आठ माह से ग्राम सभा गोराभूपका के विकास के कार्यों में अवरोध पैदा कर रहा है ।वहीं राजनीति कर लोगों को परेशान कर रहा है ।ऐसी स्थिति में उक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर पंचायत मित्र के पद से पदमुक्त किया जाए । उक्त महिला ने एक सैकड़ा ग्रामीणों के साथ तहसीलदार और बीडीओ से पुरजोर गुहार लगाई है कि पद भ्रष्ट पंचायत मित्र के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए पदमुक्त किया जाए । इस मौके पर रामसेवक राजकुमार राजेश जीतेन्द्र कुमार रमेश मकरंद रामाधार कुलदीप विकास नागेन्द्र सिंह लक्ष्मीनारायण राम सिंह जाविद दिनेश कुमार सौरभ अंकित सुखवीर नीरज नहीम पिंटू कैलाश लकी महेश संदीप संजीव कुमार आलोक राघवेन्द्र अवधेश अमित कुमार रमेश चंद्र रामकेश बृजमोहन रविकुमार बलवीर रामेश्वर बृजेश वृंदावन अतुल इस्तखार शिवशंकर प्रेमबाबू छोटेलाल जुझार सहित सैकड़ों ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Next Post

78 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ नौ अभियुक्त हुए गिरफ्तार

(बीके […]
👉