78 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ नौ अभियुक्त हुए गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 19 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। शासन के आदेश पर आबकारी आयुक्त, उ.प्र. के निर्देशानुक्रम में व जिलाधिकारी सीतापुर के आदेशानुपालन में जनपद सीतापुर में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत संयुक्त आबकारी टीमों द्वारा आज दिनांक 27ध्8ध्21 को तहसील बिसवां, सिधौली, लहरपुर एवं महमूदाबाद क्षेत्र में अवैध मदिरा निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी निरीक्षक 1,2,4 तथा 5,3 व 6 की टीमों द्वारा जनपद की आबकारी दुकानों की गहनता पूर्वक चैकिंग व संदिग्ध ढ़ाबों की चैकिंग की कार्यवाही की गयी। जिसमें कहीँ कोई अवैध मदिरा नहीं पायी गई। इसके साथ साथ अवैध मद्य निष्कर्षण की प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मानपुर के ग्राम हैबतपुर तथा थाना तालगांव के ग्राम अंगेठा दाऊद पुर एवं थाना रेउसा के ग्राम दीक्षितपुरवा, सुपौली तथा थाना महमूदाबाद के ग्राम पेनिपुर, सहदेवा व मछली मंड़ी बाजार एवं थाना लहरपुर के ग्राम किशुनपुर व कोथीपुरवा में औचक छापेमार कार्यवाही कर लगभग 78 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त कर लगभग 980 किग्रा. लहन एवं 08 अवैध शराब की भट्ठियों को मौके पर नष्ट कर 09 अभियुक्तो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। इसके साथ साथ उपस्थित ग्रामीणों को चेतावनीध्अपील सम्बन्धी पम्फलेट वितरित कर संबोधित करते हुए अवैध मदिरा के प्रति सजग रहने हेतु जन जागरूकता की कार्य वाही भी की गई। प्रवर्तन की यह कार्यवाही और सख्ती के साथ आगे जारी रहेगी।

Next Post

जय सिंह यादव को मिलेगा सुंदर लाल शिक्षक सम्मान 2021

(चंदन/संतोष […]
👉