Read Time1 Minute, 12 Second
(अकील अहमद) राजधानी। लखनऊ के कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि एक साल में देश भर में सौ नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य में 16 नए सैनिक स्कूल खोलने का आग्रह किया है। इसका अनुकरण कर रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश के अन्य सैनिक स्कूलों की स्थापना की गई। बालिकाओं को सैनिक स्कूलों में प्रवेश देने के लिए इस सैनिक स्कूल को देश का पहला सैनिक स्कूल होने का गौरव प्राप्त है। साथ ही, इस विद्यालय के भूतपूर्व छात्र कैडेट स्व. कैप्टन मनोज कुमार पांडेय को देश के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।