प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना मा0 प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना हैः-डा0सूर्यमणि त्रिपाठी
(धर्मेन्द्र सिंह) मुख्य चिकि त्साधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी ने बताया है कि प्रधा नमंत्री मातृ वन्दना योजना मा0 प्रधानमंत्री जी की महत्वा कांक्षी योजना है। यह योजना महिला बाल विकास मंत्रालय भारत सर कार द्वारा संचालित की जा रही है। समय समय पर पी0 एम0एम0वी0वाई0 की समीक्षा मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा एवं प्रतिमाह राज्य स्तर से की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करनें के साथ साथ मातृ एवं शिशु को कुपो षण से मुक्त कराना है। इस के तहत प्रथम गर्भ धात्री महिला के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए तीन किस्तों में रू0 5000 की द्दन राशि महिला के आधार लिंक खाते में पी0एफ0 एम एस0 के माध्यम से भुगतान किया जाता है। बैंको के विलय होने के कारण कई बैंको के आई0एफ0एस0सी0 कोड बदल गये है। लाभा र्थियों के खाते की के0वाई0 सी0 न होने के कारण भुग तान नही हो पा रहा है या नये खाते खुलवाने के लिए सम स्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने जनपद हर दोई की लीड बैंक, बैंक आफ इण्डिया के प्रबन्धक से कहा है कि जनपद हरदोई की समस्त बैंको एवं शाखाओं में विशेष अभियान चलाकर मातृ वन्दना योजना के लाभार्थियों की समस्याओं को निस्तारित कराने एवं यदि संभव हो तो बैंक खाता खुलवाने के लिए सुविधा पटल खुलवाये।