(प्रदीप यादव) बहराइच। प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद (अखंड भारत) की जिला इकई की ओर से बस्ती, सीतापुर व हाथरस आदि जिलों में बेटियों से हुए बलत्कार व जघन्य हत्या कें दोषी हैवान दरिंदो को संगठन के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य कें नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौप कर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
मौर्य परिषद कें जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य ने बताया की उत्तर प्रदेश कें बस्ती, सीतापुर व हाथरस आदि जिलों में समाज कें बेटियों कें साथ रेप, निर्मम हत्या जैसे घटनाएं हुई है द्य ऐसे मामलो की पुनरावृति न हो इसके लिए प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद अखंड भारत समाज कें इन दरिंदो को तत्काल गिरफ्तारी व कड़ी सजा कें साथ फांसी कें फंदे तक पहुचाये जाने कें ठोस पैरवी की मांग करती है ताकि पीड़ित परिजनों व समाज को न्याय मिल सके।
आपको अवगत करना है की 09 अगस्त 2021 को बस्ती जिले कें छावनी थाना क्षेत्र कें 17 वर्षीय किशोरी को एक युवक विवाह का झांसा देकर उसका बलत्कार करके छोड़ दियाद्य दूसरी घटना 19 अगस्त 2021 को सीतापुर जिले कें रामपुर कला थाना कें नसीराबाद गांव में हुई जहाँ एक 08 वर्षीय बालिका से रेप कें बाद निर्मम पिटाई व मुँह में चारा ठूस कर तड़पा तड़पा कर हत्या की गईं जिससी पूरी मानवता कॉप उठी है द्य तीसरी रोंगटे खडी कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश कें ही हाथरस जिले कें सुभाष नगर मेंडू गांव में हुईद्य जहाँ 22 अगस्त 2021 को 09 वर्षीय बालिका के साथ घृणित रेप कें बाद बेदर्दी से जघन्य हत्या कर दी गईं।
मौर्य परिषद समाज कें इन दरिंदो व इन्हे संरक्षण देने वाले लोगो को बीच चौराहे पर खडे करके गोली मारने की मांग करती हैद्य अन्यथा परिषद पूरे भारत में आंदोलन छेड़ देगी द्य इस मौके पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिनाम सिंह कुशवाहा,देवी पाटन मंडल अध्यक्ष अजय मौर्य, जिला वरिष्ठ उपाध्य सन्त कुमार मौर्य (वीरेंद्र),जिला कोषाध्यक्ष पवन मौर्य, जिला सलाहकार जीवन लाल मौर्य, हुजूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार मौर्य, शिवपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, रामू मौर्य, पटवारी लाल मौर्य, अमरीश मौर्य आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
आशीष कुमार के नेतृत्व में बलात्कार व हत्या के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
Read Time3 Minute, 23 Second