कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए डॉ0 शिवकुमार चिकित्सक ने दिए ये सुझाव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 29 Second

(रविन्द्र राजपूत) हापुड। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है।
इसे लेकर अभी से सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। कुछ ऐसी ही सलाह डॉ0शिवकुमार चिकित्सक देवनन्दनी हॉस्पिटल ने शिव मन्दिर,मोदीनगर रोड पर जन परिचय के दौरान दी।
डॉ0शिवकुमार ने आम जनता से कोरोना के मामले फिर से बढ़ने से पहले तैयारियों के लिए दोबारा जनहानि न हो उसके लिए जन सूचना अभियान के अंतर्गत एक जागरूक अभियान चलाया गया।जिसमें कोरोना के लिए जनता से लापरवाही न करे और सरकार के नियमो को ध्यान में रखे।साथ बरसात से होने वाली बीमारियां जैसे जोइंटिक्स(पीलिया), मलेरिया, टाइफाइड, आदि बीमारियों से कैसे बचा जाए व उसके प्रति जागरूक किया।युवाओं को देशहित व अपने भविष्य को लेकर चिंतन करने का आग्रह किया।इस जन सूचना अभियान में डॉ0 शील भास्कर,लोकेश बबलू,अजय बहादुर,यश त्यागी,अनमोल प्रजापति,आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा मरीजों को वितरित की गई फल बिस्कुट व पानी की बोतलें

(मनोज […]
👉