जनपद की उचित दर दुकानों पर समारोह पूर्वक आयोजित हुआ ‘‘अन्न उत्सव’’

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 38 Second

(प्रदीप यादव) बहराइच 05 अगस्त। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन तथा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में आयोजित ‘‘अन्न उत्सव’’ कार्यक्रम को जनपद में समारोहपूर्वक मनाया गया। अन्न उत्सव के अवसर पर दुल्हन की तरह सजायी गयी जनपद की 1312 उचित दर दुकानों के माध्यम से मा. जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन की गरिमामय उपस्थिति में जिले के कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया। अन्न उत्सव के मौके पर उचित दर की दुकानों पर मा. प्रद्दा नमंत्री जी के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर सहित विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को आवास की चाभी, खतौनी एवं स्वीकृति प्रमाण-पत्र इत्यादि का वित रण किया गया।
तहसील व ब्लाक कैसर गंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत नवगइंया में प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह व अन्य अधिकारियों तथा गणमान्यजनों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर अन्न उत्सव का शुभारम्भ कर कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न बैग, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्भियों को आवास की चाभी व कृषकों का वितरण किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योगाभ्यास तथा लोक गायक बृजेश पुष्कर द्वारा विभिन्न योजनाओं पर आधा रित गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने अन्य मौजूद लोगों के साथ मा. प्रधानमंत्री जी के सजीव प्रसारण का अवलोकन किया।
अन्न उत्सव को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने कहाकि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वाभानी, सुरक्षित व समृद्धि भारत का जो सपना देखा था, वह आज साकार हो रहा है। श्री वर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पहली आवश्यकता भोजन है। इसको देखते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में ‘‘अन्न उत्सव’’ मनाया जा रहा है। देश की लगभग 80 करोड़ आबादी को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।
सहकारिता मंत्री श्री वर्मा कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश में 10 करोड़ बैग तैयार कराये गये हैं ताकि कार्डधारक पूरे सम्मान के साथ निःशुल्क खाद्यान्न को अपने साथ ले जा सकें। उन्होंने कहा कि यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। श्री वर्मा ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री व मा. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कम संसाधनों के बावजूद भी कोविड संक्रमण के रोकथाम तथा नियंत्रण के बेहतर प्रबन्ध किये गये। श्री वर्मा ने कहा कि अभी कोरोना खतरा टली नहीं है। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि पूरी कड़ाई के साथ सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल का पालन करें तथा वैक्सीन अवश्य लगवायें।
कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहाकि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन तथा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में आयोजित ‘‘अन्न उत्सव’’ कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु जनपद को 256 सेक्टरों में विभाजित कर सेक्टर मजिस्ट्रेट व सभी 1312 उचित दर दुकानों पर नोडल अधिकारी की तैनाती की गयी। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ अधिकारियों को पर्यवेक्षण की भी जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए उचित दर दुकानों पर हेल्पडेस्क की स्थापना के साथ-साथ उत्सव के प्रथम दिन प्रत्येक दुकान हेतु 100-150 कार्डधारकों को ही आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, उप निदेशक कृषि पी.पी. शाही, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन, ग्रामवासी तथा लाभार्थी मौजूद रहे।

Next Post

स्व.जनेश्वर मिश्र जयंती पर सरोजिनी नगर सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल यात्रा

(संतोष […]
👉