(संतोष उपाध्याय) लखनऊ। व. जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी साइकिल यात्रा कैप्टन यादव जिला पंचायत सदस्य के कार्यलय से शुभारम्भ हुई कार्यक्रम में शिवशंकर सिंह शंकरी पूर्व प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र सरोजनी नगर, शब्बीर खान जिला महासचिव, विनय दीक्षित जिला उपाध्यक्ष, चन्द्र शेखर यादव अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र सरोजनी नगर वीर बहादुर सिंह प्रदेश सचिव, बिन्नू यादव, सुरेश रावत पूर्व पार्षद, डीपी रावत सहित तमाम नेता शामिल हुए रास्ते में रसूलपुर गांव में उत्साहित युवा साथी कामेन्द्र यादव, शेरा यादव, श्री दीपक यादव ने साइकिल यात्रा का जोरदार स्वागत किया तथा भटगांव में राजेंद्र गौड़, ज्ञानू यादव, अनस खान द्वारा तथा गढी चिनौटी में पूर्व प्रधान श्री रज्जू सिंह, श्री मोहित सिंह, अचल गौतम, बूटा सिंह, बच्चा सिंह, बृजेश लोधी ने तथा रामचैरा में रामगोपाल लोधी , संजीव यादव , कुलदीप शुकला ने तथा बंथरा में रेशब खान, गौरव बाजपेई, सीबू खान, अमित लाला, उदय ठाकुर सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने समाजवादी साइकिल यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा कुरौनी में संतोष यादव के यहां साइकिल यात्रा कार्यक्रम का समापन किया गया उक्त समाजवादी साइकिल यात्रा में भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
स्व.जनेश्वर मिश्र जयंती पर सरोजिनी नगर सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल यात्रा
Read Time2 Minute, 12 Second