दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि योगी जी उच्च कोटि की नई विश्वविद्यालय खड़ी करिए जौहर विश्वविद्यालय को और कैसे उच्च कोटि की शिक्षण संस्थान बना सकते उस पर विचार करिए उसे नष्ट करने की पहल ना करें।
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि योगी जी उच्च कोटि की नई विश्वविद्यालय खड़ी करिए जौहर विश्वविद्यालय को और कैसे उच्च कोटि की शिक्षण संस्थान बना सकते उस पर विचार करिए उसे नष्ट करने की पहल ना करें। दिग्विजय सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रामपुर सेशन कोर्ट ने 2019 में एसडीएम सदर के जौहर यूनिवर्सिटी का गेट तोड़ने के आदेश को सही ठहराते हुए आजम खान की अपील को खारिज कर दिया था। दिग्विजय ने अपने ट्वीट में जौहर यूनिवर्सिटी को भी बचाने की अपील की और #SaveJauharUniversity हेस्टैक लगाया। आपको पता था कि जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसान लगातार आजम खान पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते रहे। 26 किसानों ने आजम खान के खिलाफ केस भी दर्ज कराए थे जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया था।
आजम खान को भूमाफिया घोषित कर दिया गया था। इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने पेगासस मामले को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है। पेगासस राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है, यह कोई जासूसी का मुद्दा नहीं है। इजराइल ने पेगासस सॉफ्टवेयर भारत को बेचा है। अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, सैन्य अधिकारियों की जासूसी करती है तो उनकी सारी जानकारी इजराइल की सरकार को मिल जाएगी।