Read Time2 Minute, 7 Second
Aug 05, 2021
जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने की दूसरी वर्षगांठ पर बृहस्पतिवार को श्रीनगर में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं और स्थिति शांतिपूर्ण है। अधिकारियों ने यहां जानकारी दी।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने की दूसरी वर्षगांठ पर बृहस्पतिवार को श्रीनगर में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं और स्थिति शांतिपूर्ण है। अधिकारियों ने यहां जानकारी दी। शहर के लाल चौक सिटी सेंटर समेत कई इलाकों में दुकानें बंद थी लेकिन दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले और बडगाम, गांदेरबल और कुपवाड़ा के इलाक़ों में दुकानें खुली थीं। लाल चौक समेत कई इलाकों के दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस उन्हें प्रतिष्ठान खुले रखने के लिए मजबूर कर रही है और कइयों का दावा है कि पुलिस ने उनकी दुकानों के ताले तोड़ दिए।
अधिकारियों ने बताया कि शहर के कई इलाकों में सार्वजनिक यातायात बंद है। किसी भी अलगाववादी समूहों ने हड़ताल आहूत नहीं की लेकिन कई क्षेत्र स्वतः ही बंद हैं। पुलिस ने कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष सैय्यद अली शाह गिलानी के नाम से लिखे गए एक पत्र को ‘फ़र्ज़ी’ करार दिया है। इस पत्र में बंद आहूत की गई थी। गिलानी नजरबंद हैं। उन्होंने बताया कि इस पत्र को अपलोड करने या साझा करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में स्थिति शांतिपूर्ण है।