(चंद्रेश त्रिवेदी) रायबरेली 02 अगस्त। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जिला पूर्ति अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ व कोटेदारों को निर्देश दिये है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 अगस्त को जनपद के समस्त सरकारी राशन की दुकानों पर आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव कार्यक्रम को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत समाज के निर्धन व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभार्थियों को 5 किग्रा प्रति व्यक्ति खाद्यान्न निशुल्क उपलब्ध कराये जाने की तैयारियों को शीघ्र ही अंतिम रूप दें। शासन द्वारा इस कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने के लिए 5 अगस्त को ‘‘अन्न महोत्सव’’ के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस बार निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के साथ लाभार्थियों को राशन ले जाने के लिए निशुल्क बैग भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि 5 अगस्त को अन्न महोत्सव कार्यक्रम मनाए जाने की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को प्रत्येक सरकारी राशन की दुकानों पर कम से कम 100 लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा, जिन्हें मा0 जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रति यूनिट 5 किग्रा निःशुल्क राशन के साथ बैग का भी वितरण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि सभी राशन की दुकानों पर मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी लाभार्थियों को दिखाया जाएगा, इसके लिए सभी राशन की दुकानों पर कोटेदार टेलीविजन सेट की व्यवस्था करवाने की व्यवस्था दुरूस्त रखें, साथ ही आने वाले लाभार्थियों को शासन द्वारा संचालित अन्य जन कल्याण कारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक कार्यक्रम के दिवस में एक मुख्य अतिथि का चयन करना है यदि ग्राम में कोई भी राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त महानुभाव, समाजसेवी, शहीद की विधवा अथवा माता-पिता हो से ही वितरण का शुभारम्भ कराया जा सकता है अन्यथा की स्थिति में ग्राम प्रधान के द्वारा वितरण सुनिश्चित किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को समस्त राशन की दुकानों पर कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए हैं साथ ही सभी उचित दर विक्रेताओं द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से संबंधित खाद्यान्न का उठान भी कार्यक्रम से पूर्व सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने 5 अगस्त को जनपद की समस्त सरकारी राशन की दुकानों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराते हुए कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी विमल शुक्ला ने बताया कि जनपद में 1145 कोटेदारों की दुकान है। जहां प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निशुल्क 5 किग्रा राशन उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने बताया कि समस्त कोटेदार ऐसे स्थानों का चयन किया जाए बारिश, जलभराव आदि की समस्या उत्पन्न न हो। 4 अगस्त से पूर्व प्रत्येक उचित दर दुकानों पर गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न प्राप्त कर लें। इसके अलावा बैनर, कुर्सी, टीवी आदि की व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ ही कार्डधारकों को पीने का पानी जल पान आदि की व्यवस्था दुरूस्त रखे। कम से कम 100 व्यक्ति को खाद्यान्न ले जाने के लिए बैंग सहित उपलब्ध करायेगे। प्रत्येक जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना है। मा0 सांसद, मा. सदस्य, विधान सभाध्विधान परिषद, जिला पंचायत अध्यक्ष, चेयरमैन नगर पालिका/ नगर पंचायत, सभासद, ग्राम प्रधान की उपस्थित में अन्न महोत्सव को सफल बनाया जाना है।
मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक राशन की दुकानों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम-
Read Time5 Minute, 52 Second