हसेरन व्लाक से सभी न्याय पंचायत अध्यक्षों को कोरोना किट वितरण करने के लिए सौपी जिम्मेदारी

RAJNITIK BULLET
1 0
Read Time2 Minute, 29 Second

(सौरभ कुमार) हसेरन कन्नौज 31.7.2021। सभी न्याय पंचायत अध्यक्षों को 15 किट वितरण करने का कार्य सौंपा। मोहद्दीनगर न्याय पंचायत से रामशंकर सवीता, हसेरन न्याय पंचायत से लाल बहादुर शाक्य, सकतपुर न्याय पंचायत से गौरव श्रीवास्तव, अरूहो न्याय पंचायत से संदीप कुमार, नादेमऊ न्याय पंचायत से पंकज जाटव, तरीन्द न्याय पंचायत से रामखिलावन जाटव, पुराराय से रामसिंह एडवोकेट, नामित किये गये हैं। इस समय गौरव कुमार जाटव व्लाक अध्यक्ष हसेरन पद पर कार्यरत हैं ।
जिला प्रभारी श्री नीतम सचान जी व पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार शाक्य के सहयोग से पार्टी की तरफ से मिलने वाली सुबिधा को जनता तक पहुचाने का कार्य किया। कांग्रेस पार्टी पूर्व जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार शाक्य ने हसेरन व्लाक अध्यक्ष को 130 कोरोना कीट वितरण करने का चार्ज दिया था, इस कार्य को हसेरन व्लाक अध्यक्ष ने पूरा कर दिया।
इस मौके पर सकतपुर न्याय पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, हुसेननगर ग्राम पंचायत अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, शिवा भदौरिया, व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सौरभ कुमार जाटव आदि लोग मौजूद रहे, गौरव कुमार जाटव व्लाक अध्यक्ष हसेरन ने कोरोना किट वितरण की, व्लाक अध्यक्ष गौरव कुमार जाटव ने अपने 8 न्याय पंचायत अध्यक्ष की टीम गठित की व हसेरन व्लाक में कुल 35 ग्राम पंचायतों के अध्यक्ष नियुक्त किए तथा सभी पदाधिकारियों को कोरोना किट वितरण की व पार्टी के प्रति जागरूक रहने का आश्वासन दिया।

Next Post

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा ज्ञापन

(परसन […]
👉