12 बच्चों को मिली 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 48 Second

(संदीप सक्सेना) बलराम पुर। कोविड महामारी से निराश्रित हुए बच्चों के भरण -पोषण, शिक्षा, सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ लोक भवन लखनऊ से किया गया। योजना के तहत 0 से 18 साल के बच्चे जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने माता-पिता अथवा माता या पिता को खो दिया है उनको प्रतिमाह 4000 की आर्थिक मदद मिलेगी। बालिकाओं के विवाह योग्य होने पर योजना के तहत रुपए 01 लाख 01 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा बच्चों को अटल आवासीय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में फ्री शिक्षा दी जाएगी एवं छात्र एवं छात्राओं को टेबलेट व लैपटाप भी दिया जायेगा। मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल महोदया के संबोधन को उपस्थित अधि कारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं लाभा र्थियों द्वारा सुना गया।
इस दौरान जनपद में चिन्हित पात्र बच्चे जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान माता-पिता अथवा माता या पिता को खो दिया है ऐसे 12 बच्चों को विधायक बल रामपुर सदर पल्टूराम एवं जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल द्वारा 3 माह की आर्थिक सहायता 12000 का खाते में हस्तांरण का स्वीकृति पत्र दिया गया।
इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान बहुत लोगों ने अपने परिजनों को खोया है। इस दौरान बच्चों ने भी अपने माता-पिता या नजदीकी अभि भावक को खोया है। माननीय योगी जी की सरकार ने कोविड से निराश्रित हुए बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा और सुरक्षा का जिम्मा उठाया है एवं मुश्किल समय में बच्चों का साथ देने का कार्य किया है। इस योजना के तहत निराश्रित बच्चों को प्रतिमाह 4000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा बालिका के विवाह योग्य होने पर रुपए एक लाख एक हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, जिला प्रोबेशन अधि कारी सतीश चंद्र, बृजेंद्र तिवारी, मा0 विधायक गैसड़ी प्रतिनिधि अजीज, एलसी पीओ प्रदीप पाठक, महिला कल्याण अधिकारी रागनी मिश्र, केंद्र प्रबंधक वन स्टाप सेंटर कविता पाल, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार, जिला समन्वयक बद्री विशाल, राधिका मिश्र व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Next Post

27 जुलाई को आयोजित होगा आनलाइन रोजगार मेला

(मनीष […]
👉