(मोनू शर्मा) कदौरा/ जालौन 17 जुलाई। बावनी प्रेस क्लब की मासिक बैठक में चयनित अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का चयन पत्रकार संघठन की एकजुटता का संकल्प लेते हुए अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन का संकल्प लिया गया वही अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि लोकतंत्र के प्रहरी पत्रकारों की निष्पक्ष पत्र कारिता की स्वतंत्रता का हनन किसी भी सूरत में नही होने दिया जाएगा वही सभी पत्रकारजनों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
कदौरा नगर में शनिवार को थाने के समीप कार्यालय में पत्रकारों द्वारा बावनी प्रेस क्लब की मासिक बैठक वयोवर्द्ध दीनानाथ गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न कराई गई जिसमे मौजूद संगठन द्वारा सर्व सहमति से पत्रकार भरत दुबे को बावनी प्रेस क्लब के अध्यक्ष बनाया गया वही अफजाल अहमद मोनू को उपाध्यक्ष, राजन सेंगर, रहीश अहमद, राजेश गुप्ता को सरक्षक व महामंत्री चांद खान व फैशल खान को मंत्री बनाया गया साथ ही गुलाब पाल, रानू मंसूरी, अमित गुप्ता, अभिषेक गुप्ता व अन्य को सदस्य बनाया गया। उक्त गठन पर समस्त पत्रकारों द्वारा अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित एक दूसरे को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही बैठक में अध्यक्ष भरत दुबे द्वारा कहा गया कि वह संघठन के लिए अपने दायित्वांे का पूर्ण जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाहन करेंगे साथ ही कहा कि लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ व निष्पक्ष पत्रकारिता की स्वतंत्रता का हनन किसी भी सुरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। क्योंकि अन्य स्तम्भांे की तरह चैथा स्तम्भ प्रमुख तौर पर समाज में बुराइयों व जनता की समस्याओ को उजागर कर निदान हेतु प्रयासरत होता है जिसका समाज मे प्रमुख योगदान है और ऐसे में उक्त स्तम्भ के प्रहरी पत्रकारों को तमाम अड़चनों का सामना करना पड़ता है जिसमे कभी माफिया तो कभी अराजक तत्वो से लेकर कानून तक का शिकार पत्रकार को होना पड़ता है जिसके लिए हम सभी को एक जुट होकर समाज हित मे दायित्वों का निर्वाचन करना होगा।
कदौरा ब्लाक से भरत दुबे बनाये गए प्रेस क्लब अध्यक्ष, पत्राकार संघठन में हर्ष
Read Time3 Minute, 3 Second