हावड़ा स्टेशन के पास की जमीन बेचेगी भारतीय रेल, आरक्षित मूल्य 448 करोड़ रुपए

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 8 Second
 Jul 15, 2021

भारतीय रेल वित्त जुटाने की अपनी कोशिशों के तहत हावड़ा स्टेशन के पास की अपनी एक बड़े मौके की जमीन आवासीय-सह-व्यावसायिक भवनों के विकास के लिए 99 वर्ष के पट्टे पर देगी।

कोलकाता । भारतीय रेल वित्त जुटाने की अपनी कोशिशों के तहत हावड़ा स्टेशन के पास की अपनी एक बड़े मौके की जमीन आवासीय-सह-व्यावसायिक भवनों के विकास के लिए 99 वर्ष के पट्टे पर देगी। यह जमीन हावड़ा स्टेशन से लगभग 1.5 किमी दूर है और 20 मीटर चौड़े राजमार्ग से लगी है। भारतीय रेल के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह भूखंड 88,300 वर्ग मीटर का है औरहुगली नदी के किनारे है।

अधिकारियों ने बताया कि इसका आरक्षित मूल्य 448 करोड़ रुपये रखा गया है और इसे नीलामी पर रखा जाएगा। एक अधिकारी ने कहा, रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने हावड़ा के साल्ट गोला में खाली रेलवे की जमीन को पट्टे पर देने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। इसके लिए निविदा 29 अगस्त तक जमा करायी जा सकती है। आरएलडीए के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश डुडेजा ने कहा कि इस खरीदने वाला वहां जल-क्रीडा सुविधाएं भी विकसित कर सकता है।

भारतीय रेल के पास पूरे देश में 43 हजार हेक्टेयर खाली जमीन पड़ी है। आरएलडीए इस समय 85 रेलवे कालोनी विकास परियोजनाओं को हाथ में लिए है। उसने हल में -गुवाहाटी और सिकंदराबाद में तीन रेलवे कालोनियों के पुनर्विकास के पट्टे आवंटित किए हैं।

Next Post

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Jul […]
👉