Read Time3 Minute, 42 Second
Jul 12, 2021
अमरेंद्र निषाद ने कहा कि मैं दिनांक आठ जुलाई को भटहट ब्लाक पर प्रत्याशी को लेकर नामांकन पत्र दाखिल कराने जा रहा था कि पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में मेरे ऊपर कातिलाना हमला किया गया। और मेरा वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस मौन बनकर तमाशा देखती रही।
गोरखपुर। अमरेंद्र निषाद ने कहा कि आठ जुलाई को ब्लाक प्रमुख पद के निर्वाचन का नामांकन था । उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के गुण्डों, पुलिस प्रशासन और शासन द्वारा खासकर निषाद बिरादरी को टारगेट किया गया। पहले तो निषाद बिरादरी के प्रमुख पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को भाजपा के गुण्डों, पुलिस प्रशासन और शासन द्वारा नामांकन पत्र नहीं खरीदने दिया गया। किसी तरह चरगांवा ब्लाक से रामाश्रय निषाद की बहू पूजा निषाद, भटहट ब्लाक से संगीता निषाद और ब्रहमपुर ब्लाक से जय साहनी नामांकन पत्र खरीदने में सफल हुए थे । परन्तु भाजपा के गुण्डे, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से मिलकर साजिश कर किसी निषाद बिरादरी के व्यक्ति को गुण्डई से नामांकन पत्र दाखिल नहीं करने दिया गया। अमरेंद्र निषाद ने कहा कि मैं आठ जुलाई को भटहट ब्लाक पर प्रत्याशी को लेकर नामांकन पत्र दाखिल कराने जा रहा था कि पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में मेरे ऊपर कातिलाना हमला किया गया। और मेरा वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस मौन बनकर तमाशा देखती रही।ठीक उसी तरह से पूर्व प्रमुख रामाश्रय निषाद अपने बहू पूजा निषाद का नामांकन पत्र दाखिल कराने जा रहे थे उनपर भी कातिलाना हमला किया गया । निषाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के गुण्डे, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने निषाद बिरादरी के लोगों को उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित कर लोकतन्त्र की हत्या की है। निषाद समाज के लोग सदैव याद रखेंगे इस अमानवीय कृत्य को।
गोरखपुर जनपद में कुल 20 ब्लाक हैं । भारतीय जनता पार्टी ने किसी निषाद समाज के किसी व्यक्ति को प्रमुख पद का टिकट नहीं दिया।जनपद में निषाद समाज के तमाम नेता भारतीय जनता पार्टी और उसके गठबन्धन में हैं। उनको निषाद समाज के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। निषाद समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। पूरा निषाद समाज समाजवादी पार्टी के पक्ष लामबन्द हो चुका है और निषाद समाज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का शपथ ले चुका है।