हरदोई में समझौते के लिए महिला थाने आए वर और वधू पक्ष के बीच जमकर हुई मारपीट

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 1 Second

(धर्मेन्द्र सिंह) हरदोई में पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद थाने में समझौता करने आए वर और वधू पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए, दोनों पक्षों में पहले तकरार हुई और फिर महिला थाने के बाहर जमकर मारपीट हुई, इस दौरान मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया, बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष आपसी रजामंदी से एक दूसरे का सामान वापस कर समझौता करने आए थे, लेकिन दोनों पक्षों के बीच लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी, पुलिस ने दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
मारपीट और हंगामें की यह तस्वीरें हरदोई जिले में महिला थाने के बाहर की है, दरअसल थाना कोतवाली देहात के अनंग बेहटा गांव के रहने वाले राहुल वर्मा की शादी थाना पाली के मुंडेर गांव के रहने वाले रामप्रकाश की बेटी ममता के साथ हुई थी, शादी के बाद दोनों पक्षों में अनबन हुई और ममता ने ससुराल आने से मना कर दिया, पुलिस के मुताबिक राहुल वर्मा ने इस मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद दोनों पक्षों को महिला थाना बुलाया गया, आपसी रजामंदी के बाद यह निर्णय हुआ कि दोनों पक्ष एक दूसरे का सामान वापस कर देंगे और अलग हो जाएंगे, आज दोनों पक्ष महिला थाना पहुंचे और सामान वापसी को लेकर बातचीत करने लगे, इसी बीच एक घड़ी और अंगूठी के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, निर्णय ना होने पर दोनों पक्षों को थाने से बाहर कर दिया गया, महिला थाने के बाहर निकलते ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, मारपीट और हंगामा होते देखकर मौके पर मौजूद महिला थाना एसएचओ हंसमती और अन्य पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया, हालांकि इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, पुलिस की मानें तो हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बाइट– हंसमती थानाध्यक्ष महिला थाना हरदोई।

Next Post

FIR दर्ज होने पर दिग्विजय सिंह का बयान आया सामने, बोले- एक लाख मामले भी दर्ज हो जाएं तो चिंता नहीं

अप्रैल […]
👉