एडीएम वित्त ने 20 में 17 निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को दिया प्रमाण पत्र

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 43 Second
  • जुलाई 10, 2021  

अब बेलघाट, उरुवां, और बड़हलगंज में दो या तीन प्रत्याशियों के नामांकन की वजह से इन ब्लॉकों में मुकाबला 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक मतदान होगा। उसी दिन तीन बजे के बाद मतों की गिनती होगी।

गोरखपुर। गुरुवार को हंगामे, बवाल और मारपीट के बीच ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हुए नामांकन में 20 में से 17 ब्लॉक में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ । तीन ब्लॉक में सीधा मुकाबला होगा। शुक्रवार को खजनी ब्लॉक से रंजना सिंह ने पर्चा वापस ले लिया । ऐसे में यहां भाजपा उम्मीदवार अंशु सिंह निर्विरोध जीत गई हैं।

 जिन ब्लॉकों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है उनमें खजनी में अंशु सिंह, गगहा में शिवाजी चन्द, गोला में कुशमावती देवी, कैम्पियरगंज में अश्वनी जायसवाल, भरोहिया से डॉ. सुनीता सिंह, जंगल कौड़िया से बृजेश यादव, पाली से शशि प्रकाश सिंह, पिपराइच से जनार्दन जायसवाल, कौड़ीराम से गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह की पत्नी नीता सिंह, खोराबार में शिव प्रसाद जायसवाल, सरदारनगर से शशिकला यादव, ब्रह्मपुर से सुमन यादव, पिपरौली ब्लॉक से दिलीप कुमार यादव, चरगांवा से वंदना सिंह, भटहट से रेखा सिंह, बांसगांव से लालमती सहजनवां से कवल्दीप बेलदार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

एडीएम वित्त रिटर्निंग आफिसर द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशियों को प्रणाम पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में वितरण किया गया। अब बेलघाट, उरुवां, और बड़हलगंज में दो या तीन प्रत्याशियों के नामांकन की वजह से इन ब्लॉकों में मुकाबला 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक मतदान होगा। उसी दिन तीन बजे के बाद मतों की गिनती होगी।

Next Post

भूल भुलैया 2 से अमर उपाध्याय की हो रही है बॉलीवुड में वापसी, इंटरव्यू में किए कई खुलासे

 जुलाई […]
👉