Read Time1 Minute, 7 Second
(पुष्कर सिंह) सीतापुर। महोली..18-जी इंटर डिस्टिक नेशनल जूनियर खेल पटना में 10 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की जाएगी जिसमें सीतापुर एथलेटिक एसोसिएशन की तरफ से चयन ट्रायल के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें अंडर 14, बालिका वर्ग में लक्ष्मी कक्षा 8 कमपोजिट विद्यालय टिकरा टीकर संकुल इमलिया ब्लाक महोली, की छात्रा शामिल है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी महोली श्री उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा व ग्राम प्रधान सीमा देवी, प्रधानाध्यापक श्री यदुनाथ प्रसाद तथा विद्यालय समस्त स्टाफ अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी तथा महेंद्र पंकज, देश दीपक ने प्रति भागी खिलाड़ी को ट्रैकसूट, शूज, किट, प्रदान किया।