समाज का उत्थान सहकारिता के बिना संभव नहीं -पवन सिंह चैहान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 37 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) बीकेटी लखनऊ। सहकार भारती लखनऊ के तत्वाधान में सोमवार को स्थापना दिवस समारोह सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चैहान व मंचासीन अतिथियों द्वारा सहकार भारती के संस्थापक श्रद्धेय लक्ष्मण राव इनामदार व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया 
कार्यक्रम को संबोधित करते विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चैहान ने सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव इनामदार को नमन करते हुए कहा कि संस्कार आधारित सहकारिता होनी चाहिए। समाज का उत्थान सहकारिता के बिना संभव नहीं है इस मूलमंत्र से अपने को जोड़कर काम करना है उन्होंने कहा कि बिना संस्कार सहकार का उत्थान नहीं यह सहकार भारती का मूल मंत्र है उन्होंने कहा कि समाज के सहकारी लोगों को सहकारिता के क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है। जो कार्य आज सहकार भारती कर रही है, वह काफी महत्वपूर्ण है। हमें सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए सहकारिता को संस्कार आधारित करना ही होगा। हमें सहकारी शब्द को पुनः स्थापित करना है इस संकल्प को लेकर चलना होगा। सहकार का कार्य समर्पण भाव से करना है। निरंतर करना है, इस भाव से चलते रहना है। कार्य की पहचान बनानी है। सहकारिता का कार्य अकेले नहीं हो सकता, इस कार्य को मिलजुल कर परस्पर सहयोग से करना है। सहकार भारती की यह विशेषता है कि हम कार्य को अकेले नहीं समूह में करते हैं और समूह तभी स्वस्थ होता है जब उसमें परस्पर विश्वास होता है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन प्रमुख डा. अरुण सिंह ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को जनकल्याणकारी स्वरूप देकर और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से 11 जनवरी 1979 में सहकार भारती नामक सामाजिक संस्था की स्थापना हुई।
सहकार भारती का मुख्य उद्देश्य जनता की आर्थिक सेवा से समाज का आर्थिक उत्थान करने वाली सहकारिता को शुद्ध एवं मजबूत करना है। उसी क्रम में आज हम लखनऊ में स्थापना दिवस कार्यक्रम मना रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महामंत्री डा. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि सहकार भारती ने प्रारंभ से ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक समस्याओं का समाधान किया है। इतना ही नहीं नई सहकारी समितियों का गठन करने, सहकारी समितियों में कार्य करने के लिए सुयोग्य कार्यकर्ता तैयार करना सहकार भारती का मुख्य कार्य हैं।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से बख्शी के तालाब के खंड विकास अधिकारी श्री संजीव कुमार गुप्ता, एडीओ कोआपरेटिव श्री राधेश्याम लखनऊ जिला अध्यक्ष सर्वेश यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामेंद्र सिंह ने संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संपर्क प्रमुख अशोक शुक्ला, प्रदेश मंत्री कृष्ण कुमार ओझा, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, श्री उमाकांत शर्मा प्रदेश सह प्रमुख विपणन प्रकोष्ठ सहित प्रगति सील किसान, सहकारी समिति चंदा कोडर के सचिव, निदेशक और अन्य समितियों के सदस्य तथा अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Next Post

पुलिस ने सात जुआरियों को किया गिरफ्तार

(सन्तोष […]
👉