ग्रह स्वामी के मुताबिक पचास हजार नगदी सहित लगभग हुआ ढांई लाख का नुकसान
(देवेंद्र कुमार सिंह) सीतापुर। महोली थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पकरिया पाण्डेय मे बीती रात मे घर में घुस कर अज्ञात चोरों ने नगदी लग भग पचास हजार रूपए समेत जेवर पर हाथ साफ कर दिया वही क्षेत्र मे चोरी की घटनाये थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी पकरिया पाण्डेय मे अज्ञात चोरो ने इन्द्रशेखर त्रिवेदी पुत्र जगतनरायन त्रिवेदी के यहाँ चोर घुस कर सोने की चैन झुमकी दो जोड़ी पायल जेवरी चार लेडीज अंगूठी दो जेन्स अंगूठी कपड़ों में साड़ी व नगदी आदि सामान उठा ले गये वही बक्से में रक्खा सामान भी उठा ले गये खोज बीन करने पर बक्सा व कुछ पकडे गाँव के ही पूर्व प्रधान संदीप पाण्डेय व पंकज पाण्डेय के गन्ने के खेत में मिले वही ग्रह स्वामी ने बताया कि लगभग पचास हजार रुपए नगद व आभूषण सहित लगभग ढाई लाख का नुकसान हुआ है। वही इसकी सूचना रात में ही पुलिस व हल्का दरोगा को दे दी गयी थी सूचना मिलते ही हल्का दरोगा मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।