फिरोजाबाद जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ संपन्न।
(देवेंन्द्र प्रताप सिंह) फिरोजाबाद जिला प्रशासन की चाक-चैबंद व्यवस्थाओं के बीच कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में प्रातः 11 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें सभी 33 जिला पंचायत सदस्यों ने स्वतंत्रतापूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। तत्पश्चात अपराहन 03 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जो कि दोनों प्रत्याशियों व उनके एक-एक एजेंट के सम्मुख मतपेटिका को खोला गया।
मतगणना के दौरान कुल डाले गए 33 मतों में से 01 मत निरस्त, तथा 02 मत रिक्त पाए गए, शेष बचे 30 मतों की गणना उपरांत भाजपा प्रत्याशी हर्षिता सिंह को 18 मत प्राप्त हुए एवं सपा प्रत्याशी रुचि यादव को 12 मत प्राप्त हुए, इस प्रकार से भाजपा प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंदी रुचि यादव को 06 मतों से पराजित किया। मतगणना प्रक्रिया के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रेषक विशेष सचिव, भाषा विभाग पवन कुमार व जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह तथा अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव सहित मतगणना में लगाए गए अद्दि कारी, कर्मचारी आदि उपस् िथत रहे।