ग्राम मंझारा तौकली में आयोजित हुआ मुख्य वृक्षारोपण कार्यक्रम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 7 Second

(प्रदीप यादव) बहराइच। मिशन-30 करोड़ के तहत उत्तर प्रदेश में एक दिन में 25 करोड़ तथा जनपद बहराइच में 58.70 लाख पौद्दे रोपित किये जाने के उद्देश्य से तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम मंझारा तौकली में प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित मुख्य वृक्षारोपण कार्यक्रम में मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरणध्प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच अनिल राजभर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
मुख्य वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच अनिल राजभर ने प्रदेश के सह कारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कंुवर ज्ञानन्जय सिंह, डीएफओ बहराइच मनीष सिंह, कतर्नियाघाट के आकाशदीप बधावन, एसडीएम महसी एस.एन. त्रिपाठी, सीओ कैसरगंज कमलेश कुमार, पीडीडीआर डीए अनिल कुमार सिंह, तहसीलदार कैसरगंज शिव प्रसाद, क्षेत्रीय वनाधिकारी डी.के. सिंह व अन्य अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी गौरव वर्मा, सुबेद वर्मा, मनोज पाण्डेय सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ पौधरोपण किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने लोगों को पेड़ सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान सभी लोगों को आक्सीजन की महत्ता का अहसास हो गया है। मानव जीवन के लिए पौधों की महत्ता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आक्सीजन प्राप्त करने का सबसे आसान और सशक्त माध्यम पेड़ है। श्री राजभर ने कहा कि प्रदेश में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में 30 करोड़ पौधरोपण हेतु वृहद अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने कहा कि वृक्षविहीन धरती पर मानव का जीवित रह पाना नामुमकिन है इसलिए हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें और उन्हें बचायें भी। श्री राजभर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की सराहना भी की।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि इस वर्ष जनपद बहराइच को लगभग 58.70 लाख से अधिक पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश के वृक्षावरण एवं वनावरण क्षेत्रफल को बढ़ाना होगा जिसके लिए सबकी जन सहभागिता बहुत ही जरूरी है। श्री वर्मा ने कार्यक्रम के माध्यम से आमजन से अपील की कि उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा बनाने में सहयोग प्रदान करें ताकि हमारे बाद आने वाली नस्लों को हम हरी-भरी धरती सौंप सकें। श्री वर्मा ने कहा कि आज हमारे सम्मुख नाना प्रकार की पर्यावरणीय समस्याएं खड़ी हैं जिनके कारण मानव अस्तित्व पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय समस्या के निदान का सबसे आसान और अचूक उपाय पौद्द रोपण है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने जनपद में संचालित किये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि ग्राम मझारा तौकली में बहराइच वन प्रभाग द्वारा लगभग 15 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फलदार, शोभाकार, चारापत्ती, औष द्दीय, पर्यावरणीय सहित विभिन्न प्रकार के 16 हजार 500 पौधों का रोपण किया गया है। इसके साथ ही साथ इस उपवन में अमरूद, आम, गूलर, पीपल, जामुन इत्यादि प्रजातियों के विविधता पूर्ण पौधे लगाये गये हैं ताकि छोटे पक्षियों को भोजन भी उपलब्द्द हो सके। मण्डल अध्यक्ष भाजपा मनोज पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा लोगों से पौधरोपण की अपील की। कार्यक्रम के अन्त में प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन शिक्षक व कवि संतोष सिंह ने किया।

Next Post

नाइट क्रिकेट क्लब के चल रहे टूर्नामेंट में मसुढ़ी ने फाइनल मैच जीतकर मारी बाजी

(अजीत […]
👉