गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत में 424वाँ युग)षि वाङ्मय की स्थापना

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 6 Second

(राममिलन शर्मा)
लखनऊ गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘एन्क्रा इट इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस बिज नौर लखनऊ’’ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 424वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकत्री श्रीमती मुन्नी देवी जी ने अपने प्रिय जीवनसाथी स्व. राज वल्लभ दास गुप्ता जी की स्मृति में भेंट किया तथा सभी छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों, विभागाध्यक्षों एवं फार्मेसी के अधिकारीगणों को (हिन्दी) अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘वर्तमान समय में ज्ञान दान युग धर्म है।’’ संस्थान के प्रधानाचार्य प्रो. अरूण ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।
इस अवसर पर उमानंद शर्मा, सर्वश्री, देवेन्द्र सिंह, विजय, श्रीमती मुन्नी देवी एवं संस्थान के चेयरमैन डा. कीर्ति कुमार, सी. ओ. ओ. डा. रिति का रोहतांगी अरोरा, सी.ई.ओ. श्री करन रोहतांगी, श्री अर्जुन रोहतांगी, श्री सुनील रोहतांगी, श्रीमती निविदिता रोहतांगी विभागाध्यक्ष, चिकि त्सकगण एवं छात्र और छात्रायें कार्यक्रम मौजूद थे।

Next Post

E-PAPER 16 0CTOBER 2024

CLICK […]
👉