आवेदकों का साक्षात्कार 27 अगस्त को

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 36 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। उपयुक्त उद्योग ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद विशेष उत्पाद हेतु चिन्हित काष्ठ कला (वुड वर्क) उत्पाद से सम्बन्धित सामान्य तक नीकी प्रशिक्षण, क्राफ्ट की बेसिक एवं एडवांस्ड ट्रेनिंग संपादित कराया जाना है। यह योजना माननीय मुख्यमंत्री जी प्राथमिकता बिन्दुओं में से एक है जिसमें प्रशिक्षार्थियों को 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु लक्ष्य आवंटित किया गया है जिसके ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि इससे सम्बन्धित आवेदकों का साक्षात्कार शासन द्वारा गठित समिति द्वारा 27 अगस्त 2024 को पूर्वान्ह 11:00 बजे कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, रायबरेली में किया जायेगा। उन्होंने सभी आवेदकों को सूचित किया है कि अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ साक्षात्कार में समय से उपस्थित हों।

Next Post

नई लांच की गई यूनिफाईड पेंशन स्कीम व नई पेंशन स्कीम चाॅइस में कर्मचारी स्वतंत्र-विपक्ष का तंज-कर्मचारी संघों ने पीएम से मिलकर आभार जताया

एडवोकेट […]
👉