चक्रवर्ती सम्राट अशोक सेवा संस्थान दीनशाहगौरा द्वारा मनाई गई बुद्व जयंती समारोह

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 38 Second

(प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव)
रायबरेली, दीनशाहगौरा। गदागंज ब्लाक दीनशाहगौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत अलीपुर चकराई के गदागंज में चक्र वर्ती सम्राट अशोक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित बौद्ध महोत्सव बुद्व जयंती का आयो जन किया गया।
सर्व प्रथम भगवान बुद्व को पुष्प अर्पित कर आये हुए लोगों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। आयोजक मण्डल द्वारा भगवान बुद्व की जीवनी पर प्रकाश डाला गया मुख्य अतिथि रहे थाना प्रभारी गदागंज संतोष कुमार सिंह के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बकील खान ने व विशिष्ट अतिथि रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीनशाहगौरा के चिकित्सा धिक्षक डाक्टर ज्ञान प्रकाश सिसौदिया तथा दीनशाहगौरा के खण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार सचान एवं जनप्रिय हरीशंकर मौर्य सहित वरिष्ठ संरक्षक भवानी भीख मौर्य संरक्षक सन्तराम मौर्य अध्यक्ष ओम प्रकाश मौर्य, डी के मौर्य, राम सरोहन मौर्य, दीपक मौर्य, कमलेश मौर्य, नवल किशोर मौर्य, तथागत बुद्व प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया। थाना प्रभारी गदागंज ने अपने कर कमलों से कन्याओं सहित बडे बुजुर्गो को शर्बत पान कराया। साथ ही साथ बुद्व जयंती पर किये गये समारोह की जमकर तारीफ की गई। इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड गौरा के अध्यक्ष पुस्कर सिहं, जिला उपाध्यक्ष रामराज सैनी, प्रखण्ड उपाध्यक्ष दीपक सिहं, संरक्षक प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव, समाज सेवी उदय भान सिंह, ब्लाक अध्यक्ष श्याम बाबू मौर्य सहित सभी धर्मों के लोग उपस्थित रहें। कला मंच द्वारा बुद्वम शरणम गच्छामि के रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Next Post

गलत बिलिंग व जबरदस्त बिजली कटौती से नाराज उपभोक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

(मनोज […]
👉