(राममिलन शर्मा) बछरावां-रायबरेली। विकासखंड की शेखपुर समोधा ग्राम सभा में ग्राम विकास विभाग के सौजन्य से मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत ष्मेरा वोट मेरी सरकारष् के संकल्प मैं देश का जागरूक मतदाता हूं के संबंध में ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार के ने तृत्व व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामसागर यादव की अगुवाई में मतदाता जागरूकता बैठक के पश्चात रैली निकालकर ग्राम वासियों को मतदान के लिए जागरूक किया गया तथा उनसे 20 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन मतदान में मतदान करने की अपील भी की गई। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार ने बैठक में उपस्थित शौचालय केयरटेकर, समूह सखी, आंगनवाड़ी सखी, सफाई कर्मचारी, सीएचओ स्वा स्थ्य विभाग मोनिका गुप्ता, ग्राम पंचायत मित्र अंकुर सिंह, पंचायत सहायक पारुल पाल, आशा बहू एवं बैंक सखियों से अपने-अपने क्षेत्र के मत दाताओं को जागरुक कर 20 मई को पहले मतदान, फिर जलपान के संकल्प को लेकर मतदान करने के लिए अपील करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी को मतदाताओं को जागरुक करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मत का प्रयोग करते हुए एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए भी जागरूक करना है ताकि राष्ट्र को एक प्रजातांत्रिक सरकार के साथ-साथ मज बूत लोकतंत्र भी मिल सके। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं ग्राम सभावासी भी उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली
Read Time2 Minute, 13 Second