(राममिलन शर्मा) रायबरेली। वही जनपद में अब तक हजारों बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है लेकिन कई जनप्रतिनिधि किसानों की आवाज को लेकर मौन बैठे हुए हैं। यही अन्नदाता देश के लोगों का पेट भर रहे हैं। लेकिन वही आगजनी से लगभग हजारों किसानों की फसल चैपट हो गई है। बीते दिनों हरचंद पुर के संरावा गांव में कुर्मी समाज के एक परिवार की लगभग 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी। जिसका निरीक्षण करने सपा विधायक राहुल लोधी ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को आर्थि क लाभ दिलाने का आश्वासन दिया और अधिकारियों को अवगत भी कराया। वही समाजवादी पार्टी के विधायक राहुल लोधी ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आग लगने से हजारों किसानों की हजारों एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल गई है किसान अन्नदाता है और फसल तैयार करने के लिए किस को काफी मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर फसल तैयार होती है ऐसे में अगर खेत में ही फसल जल जाएगी तो किस की क्या हालत होगी इसकी कल्पना करना मुश्किल है। राहुल लोधी ने जनपद के अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से अवग त भी कराया और स्थित की जानकारी देते हुए मामले को त्वरित जांच कर पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। श्री राहुल लोधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस भाजपा सरकार में वैसे भी महंगाई ने आम जनमानस की कमर तोड़ रखी हैं। मध्यवर्ग के लोगों को घर चलना मुश्किल हो रहा है। अंत मे कहा कि सरकार पास आपदा प्रबंधन से लड़ने के लिए कोई बात नहीं बची। ताकि सरकार इस तरह की स्थिति से लड़ने के लिए तैयार हो सके इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
अग्नि पीड़ित किसानों को मुआवजा दे सरकार – राहुल लोधी
Read Time2 Minute, 21 Second