प्रतिबंधित मवेशी का कटा शीश मिलने से लोगों में आक्रोश अराजक तत्वों ने की साजिश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 6 Second

(प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव) रायबरेली। गदागंज थाना अंतर्गत ग्राम जलालपुरधई के मालवीय मोहल्ले में प्रतिबंधित मवेशी का कटा सिर मिलने से लोगों में आक्रोश फैल गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिर को कब्जे में लेकर दफन करवा दिया। देखने से साफ प्रतीत होता था कि सिर कई दिन पूर्व का है जिसे कहीं से शरारती तत्वों ने लाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से मालवीय मोहल्ले में फेंक दिया है फिर यदि किसी ने गौवंश की हत्या गांव में की तो रेलवे लाइन के आस पास जंगल और बडे बडे तालाब थे, कटा सिर लाकर मालवीय मोहल्ले में ही क्यों फेंका गया कही बाहर झाड़ियों व तालाब में फेंका जा सकता था। गांव में पूरी तरह माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई क्योंकि उसी दिन गांव में ईद का त्योहार भी था। इसी उद्देश्य से महौल खराब करने की साजिश रची गई थी जब कि गदागंज पुलिस ईद के कई दिनों पूर्व से गांव में पैनी नजर बनाये थी तो फिर प्रतिबंधित मवेशी का कटा शीश मालवीय मोहल्ले में कैसे फेंका गया। सिर में कही भी खून की बूंदे नही दिखाई दे रही थी। सिर सूखा पड़ा था इससे लगता है कि सिर कहीं से लाकर वहां फेंका गया गया है जिस स्थान पर मवेशी का शीश मिला वहां भी खून की बूंदे जमींन पर नही गिरी दिखाई दे रही थी। थाना प्रभारी गदागंज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सिर को कब्जे में लेकर दफना दिया गया है ताकि महौल न खराब हो और गुप्त रूप से सिर कहां से कैसे आया, की जांच कराई जा रही है। विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड गौरा के संरक्षक प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष पुष्कर सिहं, उपाध्यक्ष दीपक सिहं मंत्री बुधेन सिंह सहित जिला उपाध्यक्ष रामराज सैनी ने ऐसे किये गये करतूतों की घोर निन्दा की और अपेक्षा की है कि धार्मिक भावनाओं को भडकाने, मुस्लिम त्योहार ईद को खराब करने वाले साथ ही पुलिस के प्रति साजिश रचने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाये ताकि फिर कभी भी ऐसी उद्दंडता, साजिश करने की शरारती तत्वों की हिम्मत न पडे।

Next Post

E-PAPER 16 APRIL2024

CLICK […]
👉