(राममिलन शर्मा)
लालगंज, रायबरेली।
कस्बे में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एवम् विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित, प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सुरेंद्र सरस्वती नगर लालगंज, में आगामी सत्र (2024-25) के लिए रविवार 07-04-2024 को तृतीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। विद्यालय में नर्सरी व कक्षा 11 के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम में आए हुए अभिभावकों में भी खासा उत्साह दिखा। कार्यक्रम की शुरुआत अभिभावको व प्रद्दा नाचार्य शिवांग अवस्थी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया। विद्यालय के प्रधाना चार्य ने आए हुए अभिभावकों को विद्यालय में दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया और आए हुए छात्रा-छात्राओं के उत्तीर्ण होने एवम् उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रवेश परीक्षा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा। कार्यक्रम के समापन में प्रधा नाचार्य ने बताया कि विद्यालय में परीक्षा परिणाम 9 अप्रैल को घोषित होगा।
जिसको विद्यालय की वेबसाइट पर या नोटिस बोर्ड पर देख सकते है। परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी अविभावकों ने उत्साह पूर्वक संपूर्ण विद्यालय का भ्रमण किया और अपने पाल्यों को शिक्षा के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर विद्या लय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारीगण उपस्थिति रहें।
न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल लालगंज में नए सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा हुई संपन्न
Read Time2 Minute, 17 Second