दिलीप द्विवेदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में वैदिक इंटर काॅलेज रायबरेली में एक बैठक आयोजित हुई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 38 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ रायबरेली के जिला संयोजक दिलीप द्विवेदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में वैदिक इंटर कालेज रायबरेली में एक बैठक आयो जित हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीयूष मिश्रा प्रदेश सहसंयोजक चुनाव प्रबंधन व जिला प्रभारी भारतीय जनता पार्टी रायबरेली, बुद्धिलाल पासी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रायबरेली, पशु पति शंकर बाजपेई पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र उपस्थित रहे। इस बैठक में जिला संयो जक द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र देते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इसी अवसर पर श्री लक्ष्मी कांत शुक्ल को स्काउट के क्षेत्र में तथा यशवंत सिंह, मुरलीधर शुक्ल, सुभाष श्रीवास्तव, वी के मिश्रा, राम शंकर वर्मा, रंजीत सिंह, रामे श्वर अवस्थी, अमरनाथ भारती, उमानाथ बाजपेई एवं कृपा शंकर द्विवेदी को शिक्षक राज नीति में विशिष्ट योगदान के लिए मुख्य अतिथियों ने भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ रायबरेली की ओर से स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र देकर एवं माल्या र्पण कर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला सह संयोजक ऋषि राज त्रिपाठी, नागेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र तिवारी जिला अध्यक्ष वित्तविहीन महा सभा, जिला संयोजक प्रबंद्दक महसभा अभिनव अवस्थी, जिला संयोजक प्रधानाचार्य महा सभा नरेंद्र बहादुर सिंह, जिला संयोजक वित्तविहीन महसभा चंद्र प्रकाश पांडे, जिला संयो जक शिक्षणेत्तर महासभा मनीष मिश्रा, जिला संयोजक समन्वय समिति मनोज अवस्थी, जिला संयोजक प्रचार प्रचार समिति प्रेम शंकर मिश्र, जिला संयो जक शिकायत समिति बालेंद्र बहादुर सिंह, जिला संयोजक महिला समिति गीता पांडे, जिला संयोजक उच्च शिक्षा महासभा डाक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह, जिला संयोजक सेवानि वृत्ति महासभा धीरेंद्र मिश्र, अतुल शुक्ला जिला संयोजक तदर्थ महासभा, जिला मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार अवस्थी, डाक्टर कमलाकांत, सुनील द्विवेदी तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारी उपस् िथत रहे कार्यक्रम का संचालन डाक्टर कमलाकांत त्रिवेदी ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रायबरेली बुद्धी लाल पासी ने किया।
कार्यक्रम समाप्त के पश् चात् खिचड़ी भोज का आयो जन किया गया है।

Next Post

E-PAPER 17 JANUARY 2024

CLICK […]
👉