(राममिलन शर्मा)
लालगंज रायबरेली। केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को पलिया बिरसिंहपुर गांव पहुंची जहां ग्राम प्रधान सहित अन्य सदस्यों ने उसका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील शुक्ला ने फीता काटते हुए मोदी गारंटी वैन की पूजा अर्चना कर कार्य क्रम को गति प्रदान किया। मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ पांडे ने जन सामान्य को विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों को बताया और सरकार की योजनाओं से लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा नेता सुशील शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी लाभ कारी योजनाएं ही जनता के लिए गारंटी हैं।
प्रत्येक योजना का लाभ जनता को मिले इसके लिए मोदी वीडियो वैन से गांव-गांव प्रचार प्रसार किया जा रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत ही नहीं विश्व मे विश्वसनीय और विकास के पर्याय माने जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की ग्रामीण जनता को पूर्ण रूपेण विकसित बनाना चाहते हैं। मोदी का सपना है कि गांव में गरीब, महिला ,मजदूर और किसान का पक्का आवास हो ,आवास में बिजली, पानी उज्जवला गैस की सुविधा हो। किसान को सम्मान निधि मिले ,आयुष्मान कार्ड से उसका इलाज हो, जरूरत पर किसान क्रेडिट कार्ड से फसली लोन मिले। गांव में बच्चों को बढ़िया पढ़ाई की सुविधा भी मिले हो।
ऐसे विकसित एजेंडे के साथ मोदी सरकार काम कर रही है। मोदी सरकार का लक्ष्य ही महिला, युवा, गरीब मजदूर और किसान का विकास करना है।विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने 2024 में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाने का संकल्प भी दोहराया।
कार्यक्रम में निपुण योजना के तहत बच्चों को और सम्मान निधि के प्रमाण पत्र किसानों को वितरित किए गये। कार्यक्रम का संचालन राज बहादुर के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा सेक्टर संयोजक राम प्रकाश सिंह, नीलेश शुक्ला ,मृत्युंजय बाजपेई,रोहित मिश्रा, महेंद्र सिंह ,ग्राम प्रधान दीपक पास वान सहित सुधांशु तिवारी, फूलचंद शर्मा, रीतू सिंह, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, अंजू यादव, प्रियंका देवी, पंचायत सहायक निशा, गोमती देवी, विजयलक्ष्मी, शिव प्रसाद, सुशीला चैरसिया, हरिशंकर यादव आदि लोग मौजूद रहे।
भाजपा नेता सुशील शुक्ला ने किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को वितरित किया प्रमाण पत्र
Read Time3 Minute, 45 Second