स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 35 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राद्दिकरण/जनपद न्याया द्दीश, रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में दिनांक 02 से दिनांक 08 अक्टूबर 2023 तक मनाये जाने वाले स्वच्छता जागरुकता पखवाड़ा के अन्तर्गत विधिक सेवा गतिविधियों को जन- जन तक पहुँचाने हेतु वृहद स्तर पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाना है।
स्वच्छता पखवाड़ा कार्य क्रम के अन्तर्गत जन- जन तक विधिक सेवा गतिविद्दियों को पहुँचाने हेतु विद्दिक जाग रुकता शिविर का आयोजन तहसील सदर के अन्तर्गत इन्दिरा गाँधी महिला महावि द्यालय में रैली निकाल कर जन-सामान्य को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया।
उक्त अवसर शिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमा शंकर कहार अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के द्वारा की गयी। शिविर में उपस्थित छात्राओं को सचिव महोदय द्वारा स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम को महा विद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुषमा देवी, श्रीमती डाक्टर प्रीति तिवारी के द्वारा स्वच्छता के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी उक्त कार्यक्रम में डा. पुष्पेंद्र सिंह, डाक्टर उत्तम शुक्ला, श्रीमती शिखा मौर्य, डाक्टर रिचा सिंह, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती गौसिया नायाब, डा. सारिका सिंह, डाक्टर सलोनी, पराविधिक स्वयंसेवक अमिता गुप्ता, पवन कुमार श्रीवास्तव, खुशबू भारती, पूनम सिंह, राहुल, मनोज कुमार प्रजापति व राजकमल उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त तहसील सदर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर विकास खण्ड हरचंदपुर, तहसील महराजगंज के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलाल पुर बछरावाँ, तहसील सलोन के अन्तर्गत राम बहादुर स्मारक इंटर कालेज मोहम्मदा बाद, तहसील ऊँचाहार के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्या लय कोटिया चित्रा, तहसील लालगंज के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मीठापुर, प्राथमिक विद्यालय चोरहिया व माध्य मिक विद्यालय सयरापुर, तहसील डलमऊ के अन्तर्गत आर्यन दीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखरौली में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत वृहद स्तर पर रैली व जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद अमेठी की तिलोई तहसील के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्या लय रामपुर टेढ़ई ब्लाक सिंहपुर में रैली व जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में परा विधिक स्वयं सेवक अर्चना सिंह, जितेन्द्र कुमार द्विवेदी, नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक भारद्वाज, प्रज्ञा वर्मा, निशा मौर्या, वेदवती, लालता प्रसाद, रज्जन कुमार, मयंक सिंह, तेजलाल, सरिता त्रिपाठी, वीरेन्द्र कुमार, रितुल वैश्य, नीरज कुमारी, अजय कुमार बाजपेयी, बृजपाल, जालिपा, रामकुमार, पूनम सिंह, खुशबू भारती, पवन कुमार श्रीवास्तव, अमिता गुप्ता, राजकमल, मनोज कुमार प्रजापति, राहुल की सक्रिय सहभागिता रही।

Next Post

E-PAPER 10 OCTOBER 2023

CLICK […]
👉