(राममिलन शर्मा)
रायबरेली के 45 विद्या लयों (41 माध्यमिक व 04 प्राइमरी) पर स्टूडेंट-पुलिस कैडेट कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है जिसके क्रम में स्कूली छात्र/छात्राओं कैडेट द्वारा महिला थाना, थाना कोतवाली नगर व फायर स्टेशन का भ्रमण किया गया और पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही को समझा गया।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर वन्दना सिंह द्वारा सभी को पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवा ही, व्यवहारिक बिन्दुओं तथा पुलिस व बच्चों के मध्य दूरियां कैसे कम की जा सकती है के संबंध में बताया गया। महोदया द्वारा छात्र/छात्राओं को विभिन्न लाभप्रद योजनाओं/ हेल्प लाइन नम्बर जैसे- (वूमेन पावर लाइन 1090), (महिला हेल्प लाइन 181), (एम्बुलेंस सेवा 108), (मुख्य मन्त्री हेल्पलाइन 1076), (पुलिस आपातकालीन सेवा 112), (चाइल्ड हेल्पलाइन 1098), (स्वास्थ्य सेवा 102), (आन लाइन साइबर फ्राड हेल्प लाइन नं-1930) आदि नम्बरों के सम्बंध में जानकारी प्रदान प्रदान की गयी। तत्पश्चात कार्यक्रम के क्रम में अग्निशमन एवं आपात सेवाध्फायर सर्विस रायबरेली के कर्मियों द्वारा बच्चों को आग से बचाव के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
स्टूडेंट-पुलिस कैडेट द्वारा जनपद के विभिन्न थानों व फायर स्टेशन का भ्रमण किया गया
Read Time1 Minute, 49 Second