पच्चीस हजार रुपये का इनामिया शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 39 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकब जनी की घटनाओं के त्वरित अनावरण एवम् अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में दिनांक 18.08.23 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निक ट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी क्राइम श्री यादवेंद्र यादव के नेतृत्व में एसओजी व थाना तालगांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी/नकबजनी के अभियोग में प्रकाश में आये वाछिंत चल रहे थाना रेउसा के 25,000/- रूपये के इना मिया शातिर अपराधी तोता राम पुत्र कामता प्रसाद पासी नि0ग्राम कोड़वा धमधमपुर थाना रेउसा जिला सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
जिससे एक अदद तमंचा, 02 अदद खोखा कार तूस, 02 अंदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 9,500/-रुपये नगदी, एक अदद वीवो मोबा इल बरामद हुआ है। अभियुक्त का एक बड़ा गिरोह है जो शाम को मोटरसाईकिलों से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में निकल कर रैकी करके मकानों में चोरी करते हैं। अभियुक्त के पास बरामद वीवो मोबाइल थाना रेउसा क्षेत्रांतर्गत एक घर से चोरी में मिला था तथा करीब एक माह पूर्व थाना तालगांव अंतर्गत ग्राम बहबूदपुर में गांव के बाहर बने एक घर से अभियुक्त व उसके साथियों द्वारा चोरी की गयी थी जिससे संबंधित कुल 9,500/- रुपये बरामद हुए हैं। बरामद मोबाईल फोन के संबंध में थाना रेउसा पर मु0अ0सं0 149/2023 धारा 380 भा0द0वि0 तथा बरामद 9,500 रुपये के संबंध में थाना तालगांव के मु0अ0सं0 238/2023 धारा 457/ 380 भा0द0वि0 पंजीकृत है। अभियुक्त थाना रेउसा के मु.अ.सं. 149/23 उपरोक्त में काफी समय से वांछित चल रहा था, जिसकी शीघ्राति शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000/- रू0 का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध चोरी/नकबजनी/हत्या का प्रयास आदि अपराधो के संबंद्द में लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी व बरामद अवैध शस्त्र के संबंद्द में थाना तालगांव पर मु0अ0 सं0 259/23 धारा 307 भादवि, 25(1-बी) शस्त्र अद्दि नियम पंजीकृत किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरू द्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी। कार्यवाही का विवरण- दिनां क 17/18.08.23 को एसओ जी व थाना तालगांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सलेम पुर मोड़ के पास मोटरसाइ किल से जा रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो उनमें पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए दोनो भागने का प्रयास करने लगे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गयी कार्यवाही के दौरान एक अभियुक्त के बायें पैर में गोली लगी। अभि युक्त का नाम तोताराम पुत्र कामता प्रसाद पासी नि0ग्राम कोड़वा धमधमपुर थाना रेउसा जिला सीतापुर ज्ञात हुआ, जिससे चोरी हुए 9,500 रुपये नगदी व एक अदद मोबाइल वीवो तथा एक अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस व दो अदद खोखा कारतूस बरामद हुए है। अभि युक्त को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना तालगांव ,प्र0नि0 वीरेन्द्र सिंह तोमर, उ0नि0 मनोज कुमार गुप्ता, उ0नि0 प्रशान्त सिंह भदौरिया, का0 कपिल, का0 विशाल, का0 अनिल यादव, हे0का0 अनिल कुमार, का0 राज व का0 नीरज यादव,एसओजी टीम- निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया, निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, हे0का0 शिवशं कर, का0 राजू सरोज, का0 सोहन पाल, का0 दानवीर व का0 अमित कुमार, मौजूद रहे।

Next Post

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न

(अमोल […]
👉