समाजसेविका ने वृ(ा आश्रम में भोजन फल मिष्ठान व वस्त्र भेंट कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 18 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। देश के 77 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर हमारे देशवासी बड़े उत्साह के साथ आजादी का ‘अमृत उत्सव’मनाया गया। जहां चारों ओर उत्सव का वाताव रण देखा गया बहुत ही प्रसन्नता और गर्व की बात है कि हर कस्बे व गांवों में यानी कि देश में हर जगह बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस का यह पर्व मनाया।
वही कुछ अलग कर दिखाने की चाह और राह पर चल रही तहसील ऊंचाहार क्षेत्र के सवैया धनी की निवासिनी प्रतिमा मौर्य ‘ट्विं कल’ जी समाज में सेवा का भाव रखने वाली इस बार भी युवा समाज सेविका ने अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हुए… अपने बाबा स्वर्गी श्री सेठ रामनाथ मौर्य जी के विचारों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। ‘सेठ रामनाथ मौर्य’ ट्रस्ट द्वारा उनके सिद्धांतों पर चलते हुए.. ‘स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर एक नया संदेश समाज देने का प्रयास किया। राय बरेली में स्थित वृद्धजन आवास (वृद्धाआश्रम) में पहुंचकर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया और साथ-साथ उन्हें भोजन, फल, वस्त्र व मिष्ठान देकर स्वतंत्रता दिवस मनाया।
मन में दया-भाव व नम्रता रखने वाली प्रतिमा मौर्या ‘ट्विंकल‘ समाज व युवाओं के लिए प्रेरणा है। युवाओं में या भाव गर्व की बात है… महात्मा गांधी, ज्योतिबा राव फुले, गौतम बुद्ध, डा. भीमराव अंबेडकर समेत कई महापुरुषों के सिद्धांत व आदर्शो को मानने वाली व उनके उद्देश्य पर चलने वाली समाज को नई ऊर्जा प्रदान करती है।

Next Post

पच्चीस हजार रुपये का इनामिया शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

(बीके […]
👉