जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्टर सभागार में सभी को पंच प्रण की दिलाई शपथ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 20 Second

हम शपथ लेते है कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे -डीएम
(बीके सिंह) सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी को पंच प्रण की शपथ दिलाते हुये कहा कि ‘‘हम शपथ लेते है कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को सा कार करेंगे, गुलामी की मान सिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे, देश की समृद्ध विरा सत पर गर्व करेंगे, भारत की एकता को सुदृढ़ करेगें और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे, नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगें।‘‘ अपर जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जी का संदेश ‘‘एक-दिन, जीवन का प्रत्येक क्षण, शरीर का प्रत्येक कण, मातृभूमि के लिये जीना ही आजादी के दीवानों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी, को पढ़कर बताया। इस अवसर पर क लेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

प्राणि उद्यान मे विद्यार्थियों द्वारा ैापज कॅम्पटीशन का किया जायेगा आयोजन

(शमशाद […]
👉