करणी सेना ने रक्त से लिखा पत्र मुख्यमंत्री को भेजा, सामान्य वर्ग के युवाओं को मिले आयुसीमा मे छूट

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 8 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। राष्ट्रीय राज पूत करणी सेना ने जिलाध्य क्ष गोपाल सिंह की अगुवाई तथा प्रदेश महासचिव बृजेश सिंह के मार्गदर्शन मे रक्त से लिखे पत्र को जिलाधिकारी रायबरेली के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजते हुए मांग की है कि केंद्र/राज्य की सरकारी नौकरियों मे आर्थिक रूप (ईडब्ल्यूएस) से कमजोर सामान्य वर्ग के युवाओं को आयुसीमा मे 5 वर्ष की छूट दी जाए तथा अन्य वर्गो की भाति आहरित अंको मे 5ः की छूट दी जाए कोरोना काल के दौरान जो युवा आयूसीमा से अधिक हो गए है उन्हें प्रतिभाग करने का मौका दिया जाए हाल्ही मे आयी यूपी पुलिस की भर्ती की उम्रसीमा 18 से 22 के बजाए 27/28 की जाए।
इन मागों को लेकर करणी सेना के पदाधिकारी व युवा ओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया वहीं मीडिया से वार्ता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के युवाओं न्याय दिलाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में पूरे उत्तर प्रदेश में मुहिम चलाई जा रही है और जिसदिन प्रदेश अध्यक्ष का आदेश होगा पूरी करणी सेना विधानसभा घेरने का काम करेगी अगर हमारी मांगो को लोकतांत्रिक तरीके से नहीं माना गया वहीं प्रदेश महासचिव बृजेश सिंह ने कहा कि हम अपना अधिकार मांग रहे है जब अन्य वर्गों को आयूसीमा मे छूट दी जा रही तो सामान्य वर्ग के साथ भेदभाव क्यों हो रहा तथा जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह ने कहा कि ऐसा कौन सा पैमाना सरकार ने बनाया है कि सामान्य वर्ग का युवा 22 वर्ष में बुड्ढा हो जाता है ।
प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आये संगठन की समीक्षा ज्ञापन के दौरान प्रदेश सदस्यता प्रभारी बृजेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ने की तथा प्रमुख रूप से आलोक सिंह, आशू सिंह, राजू सिंह राठौर, अनिल चैहान, आशुतोष परिहार, शिवप्रकाश सिंह, विनीत सिंह, भूपेन्द्र सिंह, रिशू मिश्रा व ज्ञापन देने के दौरान भारी संख्या में युवा मौजूद रहे ।

Next Post

देश की जनता महंगाई बेरोजगारी से परेशान 2024 में देगी मुंहतोड़ जवाब - अतुल सिंह

(मनोज […]
👉