(रवि शंकर प्रजापति) रायबरेली उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरुप “मिशन शक्ति” अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में प्रत्येक माह के अन्तिम दिनाँक 21 से 30 तक विशेष अभियान चलाकर जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारी/एण्टी रोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के गाँवों में ग्राम चैपाल का आयोजन कर प्राथमिकता के आधार पर महिलाध्बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही उनकी समस्याओं के निस्ता रण तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिका यत लेकर थाना, पुलिस चैकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार -बार नही आना पड़ेगा अपितु स्थानीय पुलिस नियमित अन्तराल पर ग्राम चैपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं/ बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही संवाद स्था पित कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण कराया जा रहा है।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियों टीमों महिला बीट अधिकारी द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांवों, कस्बों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चैपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं से अवगत होकर उनकी सुरक्षा आदि के संबंद्द में वार्ता की जा रही है तथा उन्हे उच्चाधिकारियों के नम्बर प्रदान किये करते हुये विभिन्न लाभप्रद योजनाओं/ हेल्पलाइन नम्बर जैसे- (वूमेन पावर लाइन 1090), (महिला हेल्प लाइन 181), (एम्बुलेंस सेवा 108),(मुख्यमन्त्री हेल्प लाइन 1076), (पुलिस आपात कालीन सेवा 112), (चाइल्ड हेल्पलाइन 1098), (स्वास्थ्य सेवा 102), (आन लाइन साइबर फ्राड हेल्प लाइन नं-1930) आदि नम्बरों के सम्बंध में जानकारी प्रदान प्रदान की जा रही है। इस दौरान पिंक लेटर वाक्स भी चेक किये जा रहे हैं ।
साथ ही जनपद के सम स्त थानों की एन्टी रोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्त र्गत बस अड्डा/ सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चैराहों, कस्बों, प्रमुख बाजारों, मन्दिर, शिवा लयों आदि के आस-पास गश्त करते हुए संघन चेकिंग की जा रही है। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़कों, शोहदों की चेकिंग की जा रही है।
“मिशन शक्ति” जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ग्राम चैपाल का किया जा रहा आयोजन
Read Time3 Minute, 12 Second