विशुनापुर में नही रुकते है सफाईकर्मी, विद्यालय की भी नही होती है सफाई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 19 Second

(संदीप सक्सेना) बलरामपुर। ग्राम सभा विशुनापुर में कभी भी सफाई कर्मी नही रुकते है सैकडों बार प्रयास के बाद नियुक्त होता भी है तो बडा गांव होने के कारण विभाग को ओबलाईज कर अन्यत्र स्थाना न्तरण करा लेते है। बहुत प्रयास करने पर टीम भेजी जाती है वह भी स्कूल में यह के चले आते है कि यह काम हमारा नही है। कई बार मुख्य विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र दिया जा चुका है। ऐसा आरोप कोई और नही जिला मीडिया प्रभारी बीजेपी ने खुद के लेटर पेड पर लिखित शि कायत की है। आप ही सोचि ए किस तरह काम हो रहा है। ऐसा नही है कि शिकायते नही है शिकायते है पर निवा रण ना होने के कारण आम आदमी थक कर बैठ जाता है। देखिये प्रशासन क्या कार्यवाही करता है जब डबल इंजन सरकार के जिला मीडि या प्रभारी ने आवाज उठाई है स्कूल की सफाई को लेकर।

Next Post

शिवम् सिंह को सरोजनीनगर का बनाया विधानसभा अध्यक्ष

(संतोष […]
👉