रेलवे स्टेशन बना अखाड़ा दो गुटों में जमकर हुई मारपीट मूकदर्शक बनी रही जीआरपी पुलिस

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 27 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। ट्रेन में बैठे यात्रियों के दो गुटों के बीच ट्रेन से उतरने को लेकर हुई कहासुनी हो गई और स्टेशन पर उतरते ही दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई, जिसमें एक ही पक्ष के चार लोग घायल हो गये, वहीं मारपीट की घटना में तलवार से ही हमला किये जाने की बात सामने आई है,पुलिस ने घटना में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लिया है,सरेआम स्टेशन पर हुई मारपीट की घटना ने जीआरपी पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं। मंगलवार की सुबह क्षेत्र के अलीगंज मुहल्ले के रहने वाले कुछ लोग ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन से बैठकर गांव आ रहे थे और बताते हैं कि ट्रेन में सवार फतेहपुर जनपद के लोगों से गेट पर उतरने को लेकर स्टेशन से कुछ दूर कहासुनी हो गइ।, जिसके बाद जैसे ही दोनों गुटों के लोग रेलवे स्टेशन पर उतरे वैसे ही दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, करीबन आधा घंटे तक स्टेशन पर तांडव चलता रहा और जीआरपी पुलिस मूकदर्शक बनी रही, घटना में अलीगंज मुहल्ले के रहने वाले संदीप कुमार 24 ,सुजीत 40 ,संतोष 38 वर्ष व मंतोष 19 वर्ष घायल हो गये, जीआरपी पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, वहीं घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे तीन लोगों को सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने द्वारा पकड़कर कोतवाली ले जाया गया है, घटना में घायल लोगों ने तलवार से हमला किये जाने का आरोप लगाया है। जीआरपी चैकी प्रभारी फनीश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन से उतरने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Next Post

ड्रम सीडर तकनीक से पाये काम लगत में अधिक उपज

(बीके […]
👉