(मनोज मौर्य) ऊंचाहार, रायबरेली। बीते बृहस्पतिवार को ऊंचाहार क्षेत्र के निरंजनपुर गांव में लगे एक ट्रांसफार्मर में एकाएक हाई वोल्टेज आने से कई घरों में चल रहे विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए, ग्रामीणों ने इस बात की सूचना विभिन्न माध्यमों से बिजली विभाग को दी है।
इसके साथ ही क्षेत्र के संविदा लाइनमैन को भी सूचना दे रखी है। संविदा लाइनमैन ने गांव में लगे ट्रांसफार्मर का निरीक्षण करने के बाद ग्रामीणों को बताया कि यहां लगे ट्रांसफार्मर में केवल फेस ही आ रहा और इसका न्यूटल पूरी तरह से गायब है, जिसके कारण घरों में विद्युत का तेज प्रवाह यानी कि हाई वोल्टेज पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इलेक्ट्रीशियन से घर के अंदर के वोल्टेज को भी चेक कराया गया तो 350 वोल्टेज बिजली आ रही है और घर में लगा कोई भी उपकरण कार्य नहीं कर रहा है। गांव की आपूर्ति बाधित है और लोग गर्मी में परेशान।
हाई वोल्टेज बिजली आने से घरों में लगे विद्युत उपकरण फुंके, विद्युत आपूर्ति बाधित
Read Time1 Minute, 25 Second