(बीके सिंह) सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण सहायता योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण यथा-ट्राईसाइकिल, बैसाखी, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र,, स्मार्ट केन आदि की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु विभाग द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 से योजना के ऑनलाइन संचालन किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इच्छुक दिव्यांगजननिर्धारितवेवपोर्टल https://divyangjanup.upsdc.gov.in पर दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, आधार एवं उपकरण हेतु सक्षम चिकित्साधिकारी की संस्तुति के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रश्नगत योजना के अन्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों के परीक्षण/चिन्हांकन हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सीतापुर द्वारा दिनांक 05 जून 2023 से 27 जून 2023 तक विकास खण्ड स्तर पर प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक चिन्हांकन/परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिनांक 05 जून 2023 विकास खण्ड-खैराबाद में, दिनांक 06 जून 2023 विकास खण्ड-लहरपुर में, दिनांक 07 जून 2023 विकास खण्ड-हरगांव में, दिनांक 08 जून 2023 विकास खण्ड-पहला में, दिनांक 09 जून 2023 विकास खण्ड-गोंदलामऊ में, दिनांक 12 जून 2023 विकास खण्ड-महमूदाबाद में, दिनांक 13 जून 2023 विकास खण्ड-परसेण्डी में, दिनांक 14 जून 2023 विकास खण्ड-मिश्रिख में, दिनांक 15 जून 2023 विकास खण्ड-सिधौली, दिनांक 16 जून 2023 विकास खण्ड-बेहटा में, दिनांक 17 जून 2023 विकास खण्ड-सकरन में, दिनांक 19 जून 2023 विकास खण्ड-रेउसा में, दिनांक 20 जून 2023 विकास खण्ड-बिसवां में, दिनांक 21 जून 2023 विकास खण्ड-कसमण्डा में, दिनांक 22 जून 2023 विकास खण्ड-मछरेहटा में, दिनांक 23 जून 2023 विकास खण्ड-एलिया में, दिनांक 24 जून 2023 विकास खण्ड-महोली में, दिनांक 26 जून 2023 विकास खण्ड-पिसावां में तथा दिनांक 27 जून 2023 विकास खण्ड-रामपुरमथुरा में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।उक्तानुसार आयोजित किये जा रहे चिन्हांकन/परीक्षण शिविरों में प्रतिभाग करने वाले/कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु दिव्यांगजनों को अपने साथ एक फोटो, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण-पत्र तथा आय प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य है। इन चिन्हांकन शिविरों में ऐसे दिव्यांगजन प्रतिभाग न करें जिन्हें पूर्व में तीन वर्षों के भीतर प्रश्नगत योजना के अन्तर्गत बनावटी अंग/उपकरण की सुविधा प्राप्त हो चुकी हो।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत ट्राई साइकिल, व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध -डीएम
Read Time3 Minute, 51 Second