सीडीओ की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 40 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अभी तक की गयी कार्यवाहियों की स्थिति की जानकारी लेते हुये कहा कि वाहन चलाते हुये समय शीट बेल्ट, वाहन चलाते समय फोन पर बात करना, हेलमेट न लगाना ऐसे लोगों पर कार्यवाहियां की जायें। ट्रैक्टर ट्रालियों पर ओवरलोडिंग न की जाये, जो भी ओवरलोड वाहन हैं उन वाहनों पर भी कार्यवाही की जायें। ओवर लोडिंग से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ब्लैक स्पाटों की जानकारी करते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि जहां दुर्घटनाएं ज्यादा होती है उन क्षेत्रों को ब्लैक स्पाट घोषित किया जाये तथा बोर्ड भी लगवाये जायें ताकि दुर्घटनाएं न हों, यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही उन्होंने नए बनाये गये ब्लैक स्पाटों की जानकारी भी ली तथा अवैध कटों को बन्द किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किये। उन्होंने कहा कि जो भी पेड़ लोगों के लिये बाधक बन रहे हैं उनकी कटाई छटाई करायी जाये ताकि आवागमन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो तथा साईनेज बोर्ड पर भी जो पेड़ आ गये हैं उनकी भी कटाई छटाई करायी जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा से संबंधित जो भी उपाय हैं उनको निरन्तर किया जाये और लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी भी दी जाये। उन्होंने कहा कि हाईवे पर पशुओं के कारण भी बहुत सी दुर्घटनाएं होती हैं इसके लिये विशेष प्रबन्ध किया जाये ताकि पशु सड़कों अथवा डिवाइडर पर न आने पायें। उन्होंने कहा कि नवीन चैक के पास जो भी स्कूल हैं वहां पर ओवरस्पीड से वाहन निकलते हैं उनकी गति को कम करने हेतु साईनेज बोर्ड एवं ब्रेकर बनवाये जाये ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाये। अग्निशमन विभाग द्वारा स्कूलों में चेकिंग अभियान एवं प्रशिक्षण भी लोगों को दिया जाये। उन्होंने कहा कि हाईवे वाली ग्राम पंचायतों पर कैमरे लगवाये जाने की कार्यवाही की जाये तथा जिन जगहों पर दुर्घटनाएं ज्यादा होती है वहां पर कैमरों को लगवाने की ज्यादा आवश्यकता है। पेट्रोल पम्प पर भी सड़क सुरक्षा से संबंधित सुनहरे नियम लिखवाये जाये और आने वाले लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया जाये। बैठक के दौरान अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

सीतापुर आँख अस्पताल ट्रस्ट के नए आयाम व उपलब्धियां

(बीके […]
👉