अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 57 Second

(नीरज अवस्थी/बीके सिंह)
सीतापुर।पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवम् अपराध को ही अपनी आय का स्रोत मान कर आपराधिक कृत्य करने वाले अपराधियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 03.05.23 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी. सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के नेतृत्व में थाना सदरपुर व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्त 1.भरत प्रसाद सोनी पुत्र पुत्तन लाल निवासी जहांगीराबाद थाना सदरपुर जनपद सीतापुर 2.सतीश कुमार शर्मा पुत्र श्रीकान्त शर्मा निवासी नीबाडेहरा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को अवैध शराब को बनाकर धोखाधड़ीपूर्वक नकली ढक्कन/बार कोड आदि का प्रयोग कर पैकिंग करते हुए जहांगीराबाद से बजेहरा जाने वाले मार्ग पर स्थित शराब की दुकान के पास बने मकान के एक कमरे से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से मौके से एक पिपया में 20 लीटर अवैध एथाइल अल्कोहल, एक पानी के कैम्पर में करीब 15 लीटर अवैध देशी शराब, 8 पौव्वा बन्टी बबली ब्राण्ड की देशी शराब प्रत्येक 2.00ML कुल 1.6 लीटर,14 पौव्वा मिस रंगीली ब्राण्ड की देशी शराब प्रत्येक 200 ML कुल मात्रा 2.8 लीटर, 196 अदद खाली शीशी ढक्कन रहित मिस रंगीली ब्राण्ड, 180 अदद खाली शीशी विण्डीज ब्राण्ड की ढक्कन रहित, 68 अदद खाली शीशी बन्टी बबली ब्राण्ड, 57 अदद खाली शीशी ढक्कन रहित जोशीला ब्राण्ड, 14 पैकिंग गत्ते (कार्टन), 182 अदद नकली बार कोड, 3 अदद सूजा, 2 अदद सिरिंज, 43 अदद हरा ढक्कन, 29 अदद काला ढक्कन, एक प्लास्टिक की काली पन्नी में शिरिंक कैप, एक बोतल में कैरामिल कलर लगभग 300ML बरामद हुए है। उक्त संबंध में थाना सदरपुर पर मु0अ0सं0 0157/2023 धारा 60/60A आबकारी अधिनियम व 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी शीघ्र ही सुनिश्चित की जायेगी। अभियुक्तगण द्वारा अवैध कृत्यों से अर्जित सम्पत्ति का पता लगाकर नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही भी की जायेगी। पुलिस टीम थाना सदरपुर-थानाध्यक्ष अजय कुमार रावत,उ0नि0 ऋषभ यादव,आरक्षी विशाल कुमार, योगेश कुमार, विवेक कुमार, आबकारी पुलिस टीम में आबकारी निरीक्षक अजय कुमार गौड़, प्रधान आबकारी सिपाही मोहम्मद आलम, मौजूद रहे।

Next Post

बारात आए युवक की पल्सर बाइक चोरी

(मनोज […]
👉