(प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव)
रायबरेली। जनपद अन्त र्गत तहसील डलमऊ के विका स खण्ड दीनशागौरा की ग्राम पंचायतों अलीपुर चकराई, सुठ्ठा हरदो, अम्बारा मथई में चैपाल लगाकर लोगों की समास्याओं को सुना जनता ने अपने बीच नवयुवक, तेज तर्रार, कर्मठ, ईमानदार, न्याय प्रिय उपजिलाधिकारी डल मऊ अभिषेक वर्मा को पाकर फूले नही समायें।
लोगों ने उप जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समास्याओं को प्रार्थना पत्रों के माध्यम से अवगत कराया फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का गम्भीरता से अवलोकन के उपरान्त सम्बंधित अधिकारियों कर्म चारियों को विधिवत जांचों परान्त पात्र पाये जाने पर सरकार की मंशा नुरूप तत्काल सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए निर्देशित किया वही भीषण ठंड से सिकुड़ रहे पात्र लोगो को कम्बल ओढ़ा कर असहायं लोगो को सम्मान भी दिया।
अलीपुर चकराई में 13 प्रार्थना पत्र सुठ्ठा हरदो में 20शिकायती पत्र एवं अम्बारा मथई में 8 शिकायती पत्र प्राप्त हुए लोगों ने बिजली का बिल बढ़कर आना, राशन कार्ड, विधवा, दिव्यांग व वृद्धा वस्था पेंशन भूमि आबंटन तथा प्रधानमंत्री मंत्री किसान सम् मान निधि, आवास एवं आवारा मवेशियों से सम्बंधित रही चैपाल में ग्रामीणों के साथ साथ ग्राम प्रतिनिधि राजू सिंह अलीपुर चकराई, भगवान दीन मौर्या प्रधान तथा अम्बारा मथ ई के ग्राम प्रधान कन्हैया सहित हल्का लेखपाल आदित्य पटेल, मनोज कुमार पाल, व रूद्व प्रकाश पटेल भी मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी डलमऊ ने ग्रामों में चैपाल लगाकर सुनी समास्याएं और निराकरण कराने का दिया भरोसा

Read Time2 Minute, 15 Second