(राममिलन शर्मा)
लखनऊ। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसा इटी (यूपीसैक्स) के सहयोग से डा. बाबासाहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) में सोम वार को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्दे श्य से विभिन्न कार्यक्रम आयो जित हुए। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एसके द्विवेदी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। यह दिन युवाओं को प्रेरित करने और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक अवसर है। उन्होंने बताया कि आजकल युवाओं का किताबों से नाता कम हो गया है। उनका ज्यादा समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर व्यतीत हो रहा है। अपने संबो धन में उन्होंने कहा अपने संस्कारों को बचाकर रखें और स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलें। इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसा इटी (यूपीसैक्स) के संयुक्त निदे शक, आईईसी, रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को एच आईवी/एड्स से संबंधित मिथकों को दूर करने और इसके बचाव के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है। उन्हों ने कहा कि सोसाइटी युवाओं को इस गंभीर बीमारी से बचा ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
इस मौके पर यूपीसैक्स की गीता अग्रवाल ने रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां हैं उन पर चर्चा की और रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में संगोष्ठी, पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिताएँ आयोजित हुयीं। इन प्रतियोगिताओं ने छात्र- छात्राओं में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए एचआई वी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। इस के अलावा जागरूकता रैली भी निकाली गयी जिसमें एचआईवी/एड्स से बचाव के संदेश प्रसारित किये गए।
प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फेस पेंटिंग में दीप्ति और गौरव ने प्रथम स्थान, खुशी सिंह और सुगैन ने दूसरा स्थान तथा सौरभ भारद्वाज और आरजू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में शशांक शेखर और रवि शंकर को प्रथम, अंजलि चैहान को द्वितीय तथा विकास कुमार और निवेदिता सेठी को तृतीय स्थान मिला। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अभिषेक यादव को प्रथम, सेजल को द्वितीय, और महक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर डा. तरुणा, डीन प्रो. अमित कुमार सिंह, केकेसी के प्रो. अनिल रंजन, पवन चंदेल, अनुज दीक्षित और सारिका जयसवाल समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने युवाओं में एचआई वी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इस विषय पर सका रात्मक संवाद स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई।
डा. बाबासाहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी में एचआईवी /एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Read Time4 Minute, 8 Second