यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौंपा मुख्य चिकित्साधिकारी को 5 सूत्रीय ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 34 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। मुख्य चिकित्साधिकारी सीतापुर को ग्लोबल अस्पताल सीतापुर के संचालक विधि विरुद्ध फर्जी डिग्री धारकों द्वारा अपने आपको विषेशज्ञ डाक्टर व पैथालोजिस्ट बताने व वरिष्ठ पत्रकार विशाल रस्तोगी को जान से मारने की धमकी को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी सीतापुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अंचल विभु त्रिपाठी को 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया ।
विशाल रस्तोगी पुत्र बी. एल.रस्तोगी मोहल्ला मुंशीगंज थाना कोतवाली शहर जिला सीतापुर का निवासी है। तथा एक वरिष्ठ पत्रकार है व वर्तमान में हिन्दी दैनिक इन्कलाब ए मिशन का जिला संवाददाता है। कुछ दिनों से सूत्रों के माध्यम से सूचनायें प्राप्त हो रही थी कि नैपालापुर से लहरपुर रोड पर ग्लोबल अस्पताल का संचालन विधि विरुद्ध फर्जी डिग्री धारकों द्वारा अपने आपको विषेशज्ञ डाक्टर व पैथालोजिस्ट बताकर किया जा रहा है। जिससे तमाम भोले-भाले बीमारजनों की जाने संकट में पड़ रही है। इस आशय की तमाम सूचनाये प्राप्त होने पर पत्रकार विशाल रस्तोगी ने पत्रकारिता व उद्देश्यों के तहत जनहित में ग्लोबल अस्पताल के संचालकों, डाक्टरों, नसों की हकीकत जानने का प्रयास किया, अस्पताल में भर्ती बीमारजनों व डाक्टरों आदि से जानकारी लेने का प्रयास किया तो वहाँ उपस्थित प्रबन्धक ने जानकारी देने से इन्कार किया व बताया कि ग्लोबल अस्पताल डा. संदीप वर्मा जो कि बी.ए.एम.एस. डाक्टर है व सुन्दर लाल पाण्डेय जो पैथालोजिस्ट है के द्वारा संचालित किया जा रहा है। अस्पताल में तैनात नर्स नर्सिंग डिप्लोमा होल्डर है। प्रार्थी को यह पता लगने पर कि डा. संदीप वर्मा के पास आर्युवेद की कोई डिग्री जो उनको डाक्टरी पेशे एलोपैथ व डाक्टरी करने की अनुमति नहीं है व सुन्दर लाल पाण्डेय के पास पैथालोजिस्ट होने की कोई दक्षता नहीं है। इन दोनों के द्वारा फर्जी डिग्रियां रखकर बोगस तरीके से अस्पताल चलाकर उसमें प्रसूतिग्रह, आपरेशन आदि की सुविधायें दिखाकर मरीजों की जान को खतरे में डाला जा रहा है। प्रार्थी ने अपने समाचार पत्र इन्कलाब ए मिशन में इससे सम्बन्धित खबरों का प्रकाशन किया तो उक्त डा. संदीप वर्मा व सुन्दर लाल पाण्डेय ने अपने मो0नं0-7007171289 व 9455293105 ने फोन करके विशाल रस्तोगी को खबर छापना बन्द करने की धमकी देते हुए कहा कि हम लोगों ने ढाई करोड़ रूपये लगाये हैं। कुछ हजार रूपये खर्च करके तुमको भी मिटा देंगे और तुम्हारी पत्रकारिता दो मिनट में फुर्र हो जायेगी। डा0 संदीप वर्मा व सुन्दर लाल पाण्डेय जो जालसाजी करके फर्जी डिग्री के सहारे अस्पताल को संचालित करके इण्डियन मेडिकल सेन्ट्रल काउंसील एक्ट के अधिनियमों के विपरित जालसाजी, धोखा घड़ी और अपराधिक कृत्य कर रहे हैं व समाचार प्रकाशित होने पर प्रार्थी को जान से मारने व पत्रकारिता समाप्त कर देने की धमकी देने लगे। जिसको लेकर यूपी श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि 1 सप्ताह के अंदर कार्यवाही करके अवगत कराएं अन्यथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में धरना प्रदर्शन करने के लिए संगठन बाध्य होगा ज्ञापन देने में एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव आशीष शुक्ला प्रदेश सचिव अमरदीप सिंह व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी व एसोसिएशन के पदाधिकारी ओंकार नाथ यादव ,पंकज भारती,पवन कुमार सिंह,बी के सिंह(भयंकर), विशाल रस्तोगी, डी0के शास्त्री , सुरेंद्र तिवारी ,रोहित मिश्रा ,तुषार मिश्रा ,रामकिशोर यादव, सतीश आर्य, लक्ष्मीकांत बाजपेई ,शिवम गुप्ता, आलोक तिवारी आदि मौजूद रहे।

Next Post

नगरीय निकाय निर्वाचन का मतदान 04 मई तथा मतगणना 13 मई को -जिला मजिस्ट्रेट

(राममिलन […]
👉