(बुलेट संवाददाता)
लखनऊ। दिनांक 27.03.2023 को नेषनल पी0 जी0 कालेज लखनऊ द्वारा दो दिवसीय ओज महोत्सव- 2023 (अंर्तमहाविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम) का उद्घाटन जाने माने हिन्दी कवि मनोज शुक्ला और प्राचार्य प्रो देवेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नेषनल पी0 जी0 कालेज के प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र कुमार सिंह ने स्वागत करते हुये कहा कि ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम में जब तक प्रतिस्पर्धा न हो, तब तक प्रतिभा का सही आकलन नहीं किया जा सकता है।’ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज शुक्ला ‘मनुज’ ने मर्यादा पुरूषोत्तम ‘भगवान राम’ के जीवन पर छन्दबद्ध कविता सुनाते हुए कहा कि
गूंजता है राम जी का नाम सदा आठो याम, कानांे मंे गई है भक्ति रस बूंद घुलसी।
राम के प्रताप का प्रकाष दिव्य फैला जब, भोर युग कालिमा रही है आज घुलसी।।
अन्त में उन्होने कहा कि कवि को भगवान के बराबर दर्जा दिया गया है। उन्होंने प्रतिभाग करने आये समस्त युवा कवियों से कहा कि आज के समय में कविता की भाषा और व्याकरण पर विषेष ध्यान देने की जरूरत है।
ओज महोत्सव के पहले दिन 27 मार्च को स्वरचित काव्य पाठ, तत्क्षण भाषण, वाद-विवाद, मेहंदी, रंगोली, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता के अन्तर्गत नेषनल पी0जी0 कालेज के छात्र हर्षित श्रीवास्तव ने अपनी कविता ‘भारत माता की वन्दना’ विषय पर संस्कष्त भाषा मे कहा कि
‘देवेन्दवष्ंदवंदिते त्रिताप षोकहारिणी’
प्रसन्नवक्त्रपंकजे आर्यवर्त विलासिनी।।
प्रषस्तमंदहास्यचूर्ण पूर्ण सौख्यसागरे।
कदा करिश्यसीह अस्मा न्कष्पा कटाक्ष भाजनाम्।।
एक अन्य छात्रा इला मिश्रा ने कहा कि संविधान है प्राण हमारा, जन-गण-मन का गान चाहिए। इसी क्रम में जय नरायन पी0जी0 कालेज के छात्र षिखर शर्मा और षिया पी0 जी0 कालेज के अभिषेक बचन यादव ने भी अपनी कविताएं प्रस्तुत की। इसी क्रम में तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता में जय नरायन पी0जी0 कालेज की सौम्या महरोत्रा ने स्वस्थ मस्तिष्क एवं स्वस्थ्य शरीर विषय पर राकेष झुनझुनवाला का उदाहरण देते हुए कहा ‘कि अथाह सम्पत्ति के होते हुए भी उन्हें पैसे के दम पर बचाया नहीं जा सका, लखनऊ विष्वविद्यालय के आर्यन मिश्रा ने आतंकवाद विषय पर बोलते हुए कहा कि जब इंसान अपने वर्चस्व को बचा नही पाता तो आतंकवाद की ओर अग्रसर होता है इससे हमें बचना चाहिए, एवं नेषनल पी0जी0 कालेज के छात्र हर्षित श्रीवास्तव ने सतत प्रयास विषय पर कहा कि सतत प्रयास करने से ही सफलता मिलती है न कि सोए रहने से। ओज महोत्सव-2023 के अध्यक्ष प्रो0 रामकृष्ण ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज शुक्ला ‘मनुज’ जी का सबका मनोबल बढ़ाने के लिये धन्यवाद व्यक्त किया। ओज महोत्सव-2023 अंर्त- महाविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम में लखनऊ विष्व- विद्यालय, बी0बी0ए0यू0, षिया पीजी कालेज, एमिटी यूनिवर्सिटी, बीबीडी यूनि- वर्सिटी, सुभाष चंद्र बोस महिला महाविद्यालय, सिटी ला कालेज, नवयुग कन्या महाविद्यालय, आई0 टी0 कालेज और भारतखंडे सम संगीत विष्वविद्यालय, केकेवी, केकेसी कालेज के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
28 मार्च को मूक अभिनय, फेस पेंटिंग, एकल गायन, समूह गान, एकल नष्त्य, समूह नष्त्य में विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। ओज महोत्सव कार्यक्रम में पहले दिन 200 से ज्यादा विभिन्न कालेजों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उपरोक्त प्रतियो- गिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को रूपये 2000, द्वितीय स्थान वाले प्रतिभागी को 1500 रूपये और तष्तीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 1000 रूपये का पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
हिन्दी कवि मनोज शुक्ला और प्राचार्य द्वारा किया गया ओज महोत्सव-2023 का उद्घाटन
Read Time5 Minute, 44 Second